बंजार (कुल्लू)। शिक्षा विभाग में कार्यरत प्रयोगशाला कर्मचारियों ने
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज को पत्र लिख कर उनकी वेतन विसंगतियों व अन्य
मांगों को जल्द दूर करने की मांग की है।
संघ ने इसको लेकर मंगलवार को एक ज्ञापन भी भेजा है। शिक्षा विभाग प्रयोगशाला कर्मचारी संघ जिला कुल्लू के अध्यक्ष भोला राम ठाकुर तथा सचिव हुकम राम ने बताया कि शिक्षा विभाग में कार्यरत एलए व लिपिक वर्ग का वेतन मान ग्रेड पे 1196 के वेतन आयोग के अनुसार एक बराबर था परंतु अक्तूबर 2012 में पूर्व कांग्रेस सरकार ने लिपिक वर्ग को 10300 रुपये 34800 रूपये और 3200 रूपये ग्रेड-पे दे दिया। प्रयोगशाला कर्मचारियों को पुराना ग्रेड-पे 5910 रूपये, 20200 रूपये और ग्रेड पे 1900 रूपये दिया जा रहा है, जिस कारण वेतन में विसंगति उत्पन्न हो गई है।
उनका कहना है कि संघ पिछली सरकार के पास अपनी मांगों को रखा लेकिन आश्वासन के सिवाये कुछ नहीं मिला। सरकार अन्य विभागों के कर्मचारियों को नए ग्रेड-पे दे चुकी है तो प्रदेश प्रयोगशाला कर्मचारी संग के साथ सरकार अन्याय क्यों कर रही है। उन्होंने प्रदेश के नवनियुक्त शिक्षा मंत्री से उनकी मांगों को जल्द दूर करने की मांग की है।
संघ ने इसको लेकर मंगलवार को एक ज्ञापन भी भेजा है। शिक्षा विभाग प्रयोगशाला कर्मचारी संघ जिला कुल्लू के अध्यक्ष भोला राम ठाकुर तथा सचिव हुकम राम ने बताया कि शिक्षा विभाग में कार्यरत एलए व लिपिक वर्ग का वेतन मान ग्रेड पे 1196 के वेतन आयोग के अनुसार एक बराबर था परंतु अक्तूबर 2012 में पूर्व कांग्रेस सरकार ने लिपिक वर्ग को 10300 रुपये 34800 रूपये और 3200 रूपये ग्रेड-पे दे दिया। प्रयोगशाला कर्मचारियों को पुराना ग्रेड-पे 5910 रूपये, 20200 रूपये और ग्रेड पे 1900 रूपये दिया जा रहा है, जिस कारण वेतन में विसंगति उत्पन्न हो गई है।
उनका कहना है कि संघ पिछली सरकार के पास अपनी मांगों को रखा लेकिन आश्वासन के सिवाये कुछ नहीं मिला। सरकार अन्य विभागों के कर्मचारियों को नए ग्रेड-पे दे चुकी है तो प्रदेश प्रयोगशाला कर्मचारी संग के साथ सरकार अन्याय क्यों कर रही है। उन्होंने प्रदेश के नवनियुक्त शिक्षा मंत्री से उनकी मांगों को जल्द दूर करने की मांग की है।