; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

टीजीटी के 465 पदों पर होगी भर्ती

हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला : स्कूलों को जल्द ही 465 टीजीटी शिक्षक मिलने वाले हैं। शिक्षा विभाग ने काउंसलिंग से पहले इसे लेकर कैटागरी वाइज लिस्ट जारी कर दी है। इसमें टीजीटी आट्र्स के तहत कुल 292 पद भरे जाने हैं, जिसमें जनरल के 155, ओबीसी के 55, एससी के 67, एसटी के 15 पद भरे जाने हैं।
टीजीटी नॉन मेडिकल के लिए कुल 107 पदों में से जनरल के 57, ओबीसी के 20, एससी के 24, एसटी के 6 पद भरे जाने हैं। वहीं, टीजीटी मेडिकल के लिए 66 पदों में से जनरल के 45, ओबीसी के 10, एससी के लिए 6 और एसटी के लिए 5 पद भरे जाने हैं।
टीजीटी के पदों को भरने के लिए टेट पास होना जरूरी है। नियम के तहत ये पद अनुबंध पर भरे जाने हैं। गौर हो कि प्रदेश में अब स्कूलों में खाली पदों को भरने की प्रक्रिया तेजी से शुरू कर दी है। इसके तहत स्कूलों के लिए जेबीटी के 700 पदों के लिए काउंसलिंग पहले ही शुरू कर दी गई है।

बुधवार को चंबा में 86 पदों पर काउंसलिंग हुई। हमीरपुर में 36 पदों पर 18 जुलाई को, कांगड़ा में 64 पदों पर 17 जुलाई को, कुल्लू में 30 पदों पर 19 जुलाई को, लाहुल-स्पीति में 10 पदों पर 21 जुलाई को, सिरमौर में 66 पदों पर 16 जुलाई को सोलन में 70 पदों पर 13 जुलाई को और ऊना में 22 पदों पर 20 जुलाई को काउंसलिंग की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरएंडपी नियम के मुताबकि इसमें 50 फीसदी भर्ती बैच आधार और बाकी 50 फीसदी भर्ती कमीशन से की जाने वाली है।

UPTET news