; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

सैकड़ों शिक्षकों की लटकी प्रमोशन, सरकार व विभाग की कार्यप्रणाली से रोष

शिमला (प्रीति): शिक्षा विभाग में पिछले कई महीनों से सैकड़ों शिक्षकों की प्रमोशन लटकी हुई है, ऐसे में प्रधानाचार्य व उपनिदेशकों के पदों पर प्रमोशन का इंतजार कर रहे कई शिक्षक सितम्बर माह में सेवानिवृत्त होने वाले हैं। सरकार व विभाग की लेटलतीफी इन शिक्षकों पर भारी पड़ रही है।
जानकारी के मुताबिक इस समय विभाग में 18 उपनिदेशक, प्रधानाचार्यों के 205 पद व पी.जी.टी. के 550 पदों पर प्रमोशन लटकी हुई है। इसके अलावा इनमें 3 संयुक्त निदेशक के पद भी खाली हैं। इन पदों को भी प्रमोशन से भरा जाना है लेकिन अभी तक सरकार ये प्रमोशनें नहीं कर पाई है। सरकार व विभाग की ऐसी कार्यप्रणाली से शिक्षकों में रोष है।
इस दौरान हैडमास्टर कैडर से 105 पद व प्रवक्ता कैडर से 100 पदों पर प्रमोशन तय है। हैडमास्टर कैडर से प्रधानाचार्य बनने वाले व उपनिदेशकों के पदों पर पदोन्नत होने वाले अधिकतर शिक्षक सितम्बर में सेवानिवृत्त होने वाले हैं। इससे इन्हें वित्तीय नुक्सान भी उठाना पड़ेगा। विभाग में इस दौरान 10 विषयों में 550 टी.जी.टी. की प्रमोशन भी पेंडिंग है। हिंदी, अंग्रेजी, कैमिस्ट्री, फिजिक्स, बॉयोलॉजी, राजनीतिक शास्त्र, कॉमर्स व इक्रोमिक्स आदि कई विषयों में इस दौरान टी.जी.टी. को पी.जी.टी. के पदों पर पदोन्नति दी जानी है।  
200 स्कूलों में प्रधानाचार्य ही नहीं 
प्रदेश में इस समय 200 स्कूल बिना प्रधानाचार्यों के चल रहे हैं। इन स्कूलों में वरिष्ठ प्रवक्ता ही प्रधानाचार्यों का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे हैं। शिक्षक संगठन कई बार विभाग व सरकार से इन पदों को भरने की मांग कर चुके हैं लेकिन अभी तक मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 

395 टी.जी.टी. भर्ती का नहीं निकला रिजल्ट
हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के महासचिव नरेश महाजन का कहना है कि अप्रैल माह में एक्स सर्विस मैन कोटे के तहत 395 पदों पर टी.जी.टी. की भर्ती प्रक्रिया पूरी की गई थी लेकिन आज तक इस भर्ती का परिणाम नहीं निकला है। संघ ने सरकार से उक्त भर्ती सहित लंबित पड़ी प्रमोशन जल्द करने की मांग की है।

UPTET news