; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

हिमाचल शिक्षा विभाग में छुट्टियों पर रोक, पढ़ें पूरा मामला

19 अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा मानसून सत्र के चलते शिक्षा विभाग में 13 से 31 अगस्त तक गैर शिक्षकों की छुट्टियों और दौरों पर रोक लगा दी गई है। उच्च और प्रारंभिक शिक्षा निदेशालयों ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं।

अधिकारियों और कर्मचारियों को मानसून सत्र के चलते रविवार सहित अन्य छुट्टियों के दौरान भी बुलाया जा सकता है। सुबह आठ से रात आठ बजे तक अफसरों को दफ्तर में मौजूद रहना होगा।

विभाग ने विधानसभा में शिक्षा विभाग से संबंधित लगे सभी प्रश्नों के जवाब जल्द तैयार करने को भी कहा है। अधिकारियों के पास हर तरह की जानकारी होनी चाहिए। कहा गया है कि विभाग की हर शाखा में कम से कम एक अधिकारी इस दौरान रोजाना सुबह आठ बजे ऑफिस में होना चाहिए। 

UPTET news