; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

एमएड काउंसलिंग का शेड्यूल तय, इस दिन एचपीयू में होगी

विश्वविद्यालय ने नए शैक्षणिक सत्र 2019-21 के एमएड कोर्स के बैच के लिए काउंसलिंग करने की तिथि घोषित कर दी है। शिक्षा विभाग गांधी भवन में 13 नवंबर को काउंसलिंग होगी। शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. नयन सिंह ने अधिसूचना जारी कर दी है।

काउंसलिंग सुबह दस बजे से शुरू हो जाएगी। इस काउंसलिंग के लिए सामान्य वर्ग के प्रवेश परीक्षा में 50 फीसदी और आरक्षित एससी एसटी वर्ग के लिए 45 फीसदी प्राप्तांक वाले अभ्यर्थी पात्र होंगे।

अभ्यर्थियों को तय की गई तिथि को शिक्षा विभाग में भरे हुए एडमिशन और काउंसलिंग फार्म के  साथ ही शैक्षणिक योग्यता से संबंधित समस्त दस्तावेजों की मूल और सत्यापित प्रतियों के साथ अपीयर होना होगा।

अभ्यर्थियों को मूल हिमाचली प्रमाण पत्र और अपनी श्रेणी से संबंधित प्रमाण पत्र भी साथ लाना होगा। काउंसलिंग में भाग लेने वाले हर अभ्यर्थी को दो सौ रुपये काउंसलिंग फीस विभाग में जमा करवानी होगी।

वही विवि से संबद्ध निजी शिक्षण संस्थानों में प्रवेश पाने वाले अीयर्थियों को 5,040 रुपये की फीस के अलावा यूनिव सिटी लेवी चार्जेज भी जमा करवाने होंगे। उन्हें कोर्स की शेष फीस संबंधित कॉलेज में जमा करवानी होगी। 

UPTET news