मंडी। प्रारंभिक
शिक्षा विभाग ने जेबीटी के पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी
है। मंडी जिला में जेबीटी के 89 पदों को भरने के लिए साक्षात्कार 22 अगस्त
से सुबह 10 बजे से लिए जाएंगे। 22 अगस्त को सर्वप्रथम जोगिंद्रनगर और गोहर
रोजगार कार्यालय में पंजीकृत टेट पास जेबीटी भाग लेंगे।
23 अगस्त को सुंदरनगर और करसोग, जबकि 24 अगस्त को
मंडी व सरकाघाट रोजगार कार्यालय में पंजीकृत उम्मीदवारों के साक्षात्कार
लिए जाएंगे। मंडी में जेबीटी के कुल 115 पद भरे जा रहे हैं। जिसमें से
प्रारंभिक शिक्षा विभाग 89 पदों को साक्षात्कार के जरिये टेट मेरिट के आधार
पर भरेगा। जबकि बाकी पूर्व सैनिक व उनके आश्रितों, दिव्यांग व खेल कोटे के
तहत संबंधित विभाग द्वारा साक्षात्कार लिए जाएंगे। संबंधित रोजगार
कार्यालय में टेट पास अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को जेबीटी प्रमाण पत्र, टेट
सर्टिफिकेट, रोजगार कार्यालय कार्ड और हाल में लिए गए अपने दो-दो फोटोग्राफ
साथ लाएं।
कोट्....
जेबीटी के 89 पदों को भरने के लिए 22 अगस्त से सुबह 10 बजे से साक्षात्कार लिए जा रहे हैं। अभ्यर्थियों को अपने साथ अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र सहित सभी वांछित दस्तावेज साथ लाने होंगे।
..केडी शर्मा उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा मंडी
कोट्....
जेबीटी के 89 पदों को भरने के लिए 22 अगस्त से सुबह 10 बजे से साक्षात्कार लिए जा रहे हैं। अभ्यर्थियों को अपने साथ अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र सहित सभी वांछित दस्तावेज साथ लाने होंगे।
..केडी शर्मा उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा मंडी