भास्कर न्यूज| शिमला प्रदेश शिक्षा विभाग के नए निदेशक के लिए लाबिंग शुरू हो गई है। राज्य सरकार ने वर्तमान निदेशक उच्च शिक्षा के सेवानिवृत्त होने के कारण यह पद इस महीने खाली हो रहा है। इस पद पर किसी अन्य अधिकारी की तैनाती के लिए राज्य सरकार ने भी तैयारी शुरू कर दी है।
इसमें कॉलेज कैडर के दो वरिष्ठ अधिकारियों के नाम भेजे हैं। वरिष्ठता में रूसा निदेशालय के निदेशक डॉ अमर देव और संयुक्त शिक्षा उच्च शिक्षा डॉ बीएल बिंटा शामिल हंै। उच्च शिक्षा निदेशालय के माध्यम से सरकार को भेजे गए पैनल को कार्मिक विभाग के पास भेज दिया है। इसमें से किसी एक का चयन किया जाना है। हालांकि सचिवालय से लेकर शिक्षा निदेशालय में वर्तमान निदेशक को एक्सटेंशन देने का मामला भी चर्चा में हैं।
इसमें शिक्षक संगठन भी पीछे नहीं हैं, वह भी अपने स्तर पर उस अधिकारी की तैनाती के लिए लॉबिंग कर रहे हैं, जो उनके कार्यों को पूरा शीघ्र ही करने का आश्वासन देने की बात कर रहे हैं। कार्मिक विभाग की आेर से इसी साल नए निदेशक की तैनाती या एक्सटेंशन पर फैसला लिया जाना है।
छवि नैंटा को सौंपा एलएआे ब्यास प्रोजेक्ट का जिम्मा
शिमला|राज्यसरकार ने एसीटूडीसी सोलन के पद पर तैनात एचएएस अधिकारी छवि नैंटा को भू अधिग्रहण अधिकारी ब्यास डैम प्रोजेक्ट के पद पर तैनाती दी है। वहीं राज्य सरकार ने जिला पर्यटन विकास अधिकारी सोलन नरेंद्र कुमार को एसीटूडीसी का जिम्मा सौंपा है। कार्मिक विभाग की आेर से इसके निर्देश जारी कर दिए हैं।
इसमें कॉलेज कैडर के दो वरिष्ठ अधिकारियों के नाम भेजे हैं। वरिष्ठता में रूसा निदेशालय के निदेशक डॉ अमर देव और संयुक्त शिक्षा उच्च शिक्षा डॉ बीएल बिंटा शामिल हंै। उच्च शिक्षा निदेशालय के माध्यम से सरकार को भेजे गए पैनल को कार्मिक विभाग के पास भेज दिया है। इसमें से किसी एक का चयन किया जाना है। हालांकि सचिवालय से लेकर शिक्षा निदेशालय में वर्तमान निदेशक को एक्सटेंशन देने का मामला भी चर्चा में हैं।
इसमें शिक्षक संगठन भी पीछे नहीं हैं, वह भी अपने स्तर पर उस अधिकारी की तैनाती के लिए लॉबिंग कर रहे हैं, जो उनके कार्यों को पूरा शीघ्र ही करने का आश्वासन देने की बात कर रहे हैं। कार्मिक विभाग की आेर से इसी साल नए निदेशक की तैनाती या एक्सटेंशन पर फैसला लिया जाना है।
छवि नैंटा को सौंपा एलएआे ब्यास प्रोजेक्ट का जिम्मा
शिमला|राज्यसरकार ने एसीटूडीसी सोलन के पद पर तैनात एचएएस अधिकारी छवि नैंटा को भू अधिग्रहण अधिकारी ब्यास डैम प्रोजेक्ट के पद पर तैनाती दी है। वहीं राज्य सरकार ने जिला पर्यटन विकास अधिकारी सोलन नरेंद्र कुमार को एसीटूडीसी का जिम्मा सौंपा है। कार्मिक विभाग की आेर से इसके निर्देश जारी कर दिए हैं।