हमीरपुर | एकसंगठन विशेष के पदाधिकारियों काे फरवरी माह में स्कूल शिक्षा
बोर्ड धर्मशाला में हुई बैठक में जाने का टीए देने से अन्य शिक्षक संघ
बोर्ड की भेदभाव वाली नीति से खफा हो गए हैं।
हिमाचल प्रमोटी प्रवक्ता संघ के प्रदेशाध्यक्ष अमर नाथ धीमान, महासचिव यशवीर जंबाल, चेयमेर कोर कमेटी केवल ठाकुर, र|ेश्वर सलारिया, हरीमन, विनोद शर्मा, रवि दास, संदीप डडवाल, अनिल धीमान अजय नंदा अरविदं ने जारी संयुक्त बयान में कहा कि फरवरी माह में बोर्ड के साथ शिक्षक संघों की बैठक हुई थी। इसमें मूल्यांकन की एवज में इस बार परिश्रमिक बढ़ाकर दिया जाएगा। लेकिन जारी अधिसूचना में केवल एक संगठन विशेष का नाम लिखा गया।
हिमाचल प्रमोटी प्रवक्ता संघ के प्रदेशाध्यक्ष अमर नाथ धीमान, महासचिव यशवीर जंबाल, चेयमेर कोर कमेटी केवल ठाकुर, र|ेश्वर सलारिया, हरीमन, विनोद शर्मा, रवि दास, संदीप डडवाल, अनिल धीमान अजय नंदा अरविदं ने जारी संयुक्त बयान में कहा कि फरवरी माह में बोर्ड के साथ शिक्षक संघों की बैठक हुई थी। इसमें मूल्यांकन की एवज में इस बार परिश्रमिक बढ़ाकर दिया जाएगा। लेकिन जारी अधिसूचना में केवल एक संगठन विशेष का नाम लिखा गया।