संवाद सहयोगी, मंडी : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने
सरकार से प्राथमिक सहायक अध्यापकों (पैट) को जल्द नियमित करने के लिए आवाज
बुलंद की। जोगेंद्रनगर में प्रधान अतुल लखनपाल की अध्यक्षता में हुई
प्राथमिक शिक्षक संघ द्रंग-एक की बैठक में यह मुद्दा छाया रहा। संघ ने
स्कूलों में कार्यरत पैट को बिना शर्त नियमित करने को लेकर आवाज बुलंद की।
प्रधान अतुल लखनपाल ने कहा कि पैट को नियमित करने का सरकार ने भरोसा दिलाया है लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ है। लंबे से प्रदेश के स्कूलों में कार्यरत पैट नियमितीकरण का इंतजार कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी सेवाओं को नियमित नहीं कर पाई है। उन्होंने ग्रामीण विद्या उपासकों सहित मई 2003 के बाद नियुक्त सभी शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि जब से सरकार ने मई 2003 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को नई पेंशन योजना लागू करने का ऐलान किया है तब से शिक्षकों सहित अन्य विभाग के कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने को लेकर संघर्षरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मई 2003 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना लागू करे। अगर सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को जल्द लागू नहीं किया तो आगामी समय में प्रदेशभर के शिक्षक एनपीएस कर्मचारी महासंघ के बैनर तले संघर्ष करने का मजबूर होंगे। बैठक में शिक्षकों राहत कोष शुरू करने का भी निर्णय लिया। इस मौके पर संघ के महासचिव बलदेव ¨सह, कोषाध्यक्ष प्यार चंद, प्रेस सचिव सुनील ठाकुर सहित अनेक पदाधिकारी व शिक्षक मौजूद रहे।
प्रधान अतुल लखनपाल ने कहा कि पैट को नियमित करने का सरकार ने भरोसा दिलाया है लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ है। लंबे से प्रदेश के स्कूलों में कार्यरत पैट नियमितीकरण का इंतजार कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी सेवाओं को नियमित नहीं कर पाई है। उन्होंने ग्रामीण विद्या उपासकों सहित मई 2003 के बाद नियुक्त सभी शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि जब से सरकार ने मई 2003 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को नई पेंशन योजना लागू करने का ऐलान किया है तब से शिक्षकों सहित अन्य विभाग के कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने को लेकर संघर्षरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मई 2003 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना लागू करे। अगर सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को जल्द लागू नहीं किया तो आगामी समय में प्रदेशभर के शिक्षक एनपीएस कर्मचारी महासंघ के बैनर तले संघर्ष करने का मजबूर होंगे। बैठक में शिक्षकों राहत कोष शुरू करने का भी निर्णय लिया। इस मौके पर संघ के महासचिव बलदेव ¨सह, कोषाध्यक्ष प्यार चंद, प्रेस सचिव सुनील ठाकुर सहित अनेक पदाधिकारी व शिक्षक मौजूद रहे।