मंडी: मंडी जिला के 62
निजी स्कूल आगामी सत्र 2017-18 में अब छात्रों का दाखिला नहीं करवा सकेंगे।
जहां कुछ निजी स्कूल ऐसे हैं, जो शिक्षा विभाग द्वारा तय किए गए मापदंडों
को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। विभाग ने इन स्कूलों से मान्यता के नवीनीकरण
के लिए आवेदन मांगे थे।
लेकिन 62 स्कूल राइट टू एजुकेशन अधिनियम 2009 के
तहत मापदंडों को पूरा नहीं किया, जिसके चलते अब उनको नोटिस भेजे जा रहे
हैं। 320 निजी स्कूलों ने विभाग के पास मान्यता के नवीनीकरण के लिए आवेदन
किए थे। हालांकि नए स्कूलों में 6 स्कूल ही मापदंड पूरे कर पाए हैं।इन स्कूलों को आपत्तियां दूर करने के लिए विभाग ने कई मौके दिए
बताया जाता है कि इन स्कूलों को आपत्तियां दूर करने के लिए विभाग ने कई मौके दिए, बावजूद इसके अभी तक बहुत से स्कूल इस काम को नहीं कर पाए। उन्होंने इन स्कूलों को 20 मार्च तक का समय दिया था, लेकिन इस दिन तक 190 स्कूलों के आवेदनों में आपत्तियां दर्ज की गई थीं। उसके बाद विभाग ने 31 मार्च तक का समय रखा था लेकिन तब भी ऐसा कुछ नहीं हो सका।
टैट पास जे.बी.टी. न मिल पाना बना रोड़ा
अधिकतर स्कूलों को टैट पास जे.बी.टी. शिक्षक नहीं मिल पा रहे हैं, जिसके चलते 62 निजी स्कूल मान्यता लेने में नाकाम रहे हैं। पहली से 5वीं कक्षा के लिए यहां आर.टी.आई. के तहत जे.बी.टी. शिक्षक नियुक्त करना अनिवार्य है लेकिन ये स्कूल इस बात का रोना रो रहे हैं कि उन्हें ऐसा शिक्षक नहीं मिल पा रहा हैं।
निरीक्षण बाद मिलेगी मान्यता
जिन निजी स्कूलों के आवेदन सही पाए गए हैं, उन्हें निरीक्षण के बाद ही मान्यता पत्र विभाग द्वाारा जारी किए जाएंगे।