संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : राजकीय सीएंडवी शिक्षकों के पिछले वर्ष फरवरी
में सरकार ने सीएंडवी के 15 सौ पदों को स्वीकृति दी थी, जिसमें शिक्षा
विभाग ने 750 पदों की भर्ती तो बैचवाइज कर दी, लेकिन जो 750 पद कमीशन के
तहत भरे जाने थे, उन्हें अभी तक नहीं भरा गया है।
सीएंडवी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने कहा कि 30 मार्च को कैबिनेट की बैठक में सरकार ने सीएंडवी के 1500 पदों को और स्वीकृति दे दी, लेकिन शिक्षा विभाग ने अभी तक कमीशन के 750 पदों को नहीं भरा। ऐसे में अगली भर्तियां कैसे हो पाएंगी। नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो चुका है और शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश को देशभर में नंबर वन का दर्जा दिलाने में जुटी प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग में सीएंडवी शिक्षकों के हजारों पद खाली हैं। प्रदेश में सीएंडवी शिक्षकों के 5031 पद खाली हैं, जिसमें सबसे अधिक पद पीईटी के 17 सौ तथा कला अध्यापकों के 1180 पद रिक्त हैं। इसके अलावा 933 पद शास्त्री तथा 947 पद भाषा अध्यापकों के खाली हैं।
संघ के महासचिव राकेश संदल, कोषाध्यक्ष एचएस मस्ताना, वरिष्ठ उपप्रधान सीताराम, मुख्यालय सचिव वीरेंद्र ढालटा, प्रेस सचिव मंगल ¨सह गुलेरिया, महिला मोर्चा अध्यक्ष रक्षा राठौर, मुख्य सलाहकार दुर्गा नंद, मंडी के प्रधान प्रहलाद, चंबा के चतर ¨सह, हमीरपुर से सुरेंद्र, ऊना से रमन सहोड, कुल्लू से गो¨वद, सोलन से कमल चौधरी, शिमला से नरेंद्र, सिरमौर से धनवीर ने शिक्षा विभाग से सीएंडवी के लंबित 750 पदों को शीघ्र भरने की मांग की है, ताकि इस वर्ष के 1500 पदों को भरने की प्रकिया भी शुरू की जा सके।
सीएंडवी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने कहा कि 30 मार्च को कैबिनेट की बैठक में सरकार ने सीएंडवी के 1500 पदों को और स्वीकृति दे दी, लेकिन शिक्षा विभाग ने अभी तक कमीशन के 750 पदों को नहीं भरा। ऐसे में अगली भर्तियां कैसे हो पाएंगी। नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो चुका है और शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश को देशभर में नंबर वन का दर्जा दिलाने में जुटी प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग में सीएंडवी शिक्षकों के हजारों पद खाली हैं। प्रदेश में सीएंडवी शिक्षकों के 5031 पद खाली हैं, जिसमें सबसे अधिक पद पीईटी के 17 सौ तथा कला अध्यापकों के 1180 पद रिक्त हैं। इसके अलावा 933 पद शास्त्री तथा 947 पद भाषा अध्यापकों के खाली हैं।
संघ के महासचिव राकेश संदल, कोषाध्यक्ष एचएस मस्ताना, वरिष्ठ उपप्रधान सीताराम, मुख्यालय सचिव वीरेंद्र ढालटा, प्रेस सचिव मंगल ¨सह गुलेरिया, महिला मोर्चा अध्यक्ष रक्षा राठौर, मुख्य सलाहकार दुर्गा नंद, मंडी के प्रधान प्रहलाद, चंबा के चतर ¨सह, हमीरपुर से सुरेंद्र, ऊना से रमन सहोड, कुल्लू से गो¨वद, सोलन से कमल चौधरी, शिमला से नरेंद्र, सिरमौर से धनवीर ने शिक्षा विभाग से सीएंडवी के लंबित 750 पदों को शीघ्र भरने की मांग की है, ताकि इस वर्ष के 1500 पदों को भरने की प्रकिया भी शुरू की जा सके।