चंबा : शिक्षा विभाग ने पहले तो जिले के सात अध्यापकों
को खुद ही एक स्कूल से दूसरे स्कूल में भेज दिया। जब इन अध्यापकों ने
तबादला आदेश मिलने पर कहीं पर स्कूल ज्वाइन कर लिया है तो अब इन अध्यापकों
के ताबदला आदेश को रद कर दिया है।
साथ ही इन तमाम अध्यापकों को फिर से उन्हीं स्कूल में ज्वाइन करने के निर्देश शिक्षा विभाग ने जारी किए हैं, जहां पर वो पहले तैनात थे। जिले में इस तरह का एक मामला नहीं, बल्कि पूरे सात केस हैं।
जिनका पहले तबादला हुआ और फिर बाद में उन तबादला आदेश को रद कर दिया गया। शास्त्री अध्यापक सरोज, पीईटी शिक्षक विक्रम, ड्राइंग मास्टर जितेश कुमार, पीईटी शिक्षक अंजना, शास्त्री अध्यापक पूजा, मंजू और बनीता का तबादला पहले शिक्षा विभाग ने जिले के अलग अलग स्कूलों में कर दिया। अब जब इन तमाम अध्यापकों ने तबादला आदेश मिलने पर स्कूलों में ज्वाइन करके काम भी शुरू कर दिया है तो अब अचानक शिक्षा विभाग ने इन तमाम अध्पाकों के तबादला आदेश को रद करने के फरमान जारी कर उन्हीं स्कूलों में ज्वाइन करने के फरमान जारी कर दिए हैं, जहां पर पहले तमाम अध्यापक कार्यरत थे।
अचानक तबादला आदेश रद कर पुराने वाले स्कूल में ज्वाइन के ऑर्डर से शिक्षक ऊहापोह की स्थिति में हैं। पीटीए शिक्षक संघर्ष मंच के प्रदेशाध्यक्ष पंकज कुमार ने विभाग को चेताया है कि पहले तबादला आदेश मिलने पर स्कूल में ज्वाइन करने वालों को पुराने स्कूल में ज्वाइन करने के आदेश को विभाग रद करें अन्यथा न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा। शिक्षा उपनिदेशक बलजीत ने सात अध्यापकों का पहले तबादला करने, फिर तबादला आदेश रद कर पुराने स्कूल में ज्वाइन करने के आदेश जारी करने की पुष्टि की है।
साथ ही इन तमाम अध्यापकों को फिर से उन्हीं स्कूल में ज्वाइन करने के निर्देश शिक्षा विभाग ने जारी किए हैं, जहां पर वो पहले तैनात थे। जिले में इस तरह का एक मामला नहीं, बल्कि पूरे सात केस हैं।
जिनका पहले तबादला हुआ और फिर बाद में उन तबादला आदेश को रद कर दिया गया। शास्त्री अध्यापक सरोज, पीईटी शिक्षक विक्रम, ड्राइंग मास्टर जितेश कुमार, पीईटी शिक्षक अंजना, शास्त्री अध्यापक पूजा, मंजू और बनीता का तबादला पहले शिक्षा विभाग ने जिले के अलग अलग स्कूलों में कर दिया। अब जब इन तमाम अध्यापकों ने तबादला आदेश मिलने पर स्कूलों में ज्वाइन करके काम भी शुरू कर दिया है तो अब अचानक शिक्षा विभाग ने इन तमाम अध्पाकों के तबादला आदेश को रद करने के फरमान जारी कर उन्हीं स्कूलों में ज्वाइन करने के फरमान जारी कर दिए हैं, जहां पर पहले तमाम अध्यापक कार्यरत थे।
अचानक तबादला आदेश रद कर पुराने वाले स्कूल में ज्वाइन के ऑर्डर से शिक्षक ऊहापोह की स्थिति में हैं। पीटीए शिक्षक संघर्ष मंच के प्रदेशाध्यक्ष पंकज कुमार ने विभाग को चेताया है कि पहले तबादला आदेश मिलने पर स्कूल में ज्वाइन करने वालों को पुराने स्कूल में ज्वाइन करने के आदेश को विभाग रद करें अन्यथा न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा। शिक्षा उपनिदेशक बलजीत ने सात अध्यापकों का पहले तबादला करने, फिर तबादला आदेश रद कर पुराने स्कूल में ज्वाइन करने के आदेश जारी करने की पुष्टि की है।