; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

स्थानांतरण एक्ट की जगह तबादला नीति बनाए सरकार

संवाद सहयोगी, मंडी : प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षकों के लिए बनाए जा रहे स्थानांतरण एक्ट का शिक्षक संघों ने विरोध किया है। राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेश महासचिव नरेश महाजन ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार स्थानांतरण एक्ट बनाती है तो उसे सभी विभागों पर लागू किया जाए न की शिक्षकों पर।
स्थानांतरण एक्ट के विरोध में वीरवार को विभिन्न शिक्षक संघों के पदाधिकारियों ने एडीएम राजीव कुमार के माध्यम से राज्यपाल, मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजे। मांग उठाई कि प्रदेश सरकार स्थानांतरण एक्ट न बनाकर स्थानांतरण नीति बनाए।

नरेश महाजन व राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रेम ¨सह ठाकुर ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार प्रदेश के सभी कर्मचारियों को इसमें शामिल करती है तो उसका स्वागत किया जाएगा। यदि यह सिर्फ शिक्षकों के लिए हुआ तो इसका विरोध किया जाएगा। सरकार को स्थानांतरण एक्ट के बजाए स्थानांतरण नीति बनानी चाहिए। इसमें शिक्षकों सहित सभी कर्मचारी शामिल किए जाएं। जल्द ही सभी शिक्षक संगठन मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों व विधायकों के समक्ष अपनी मांग रखेंगे।

इस मौके पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपप्रधान प्रमोद कपिल, मंडी के जिलाध्यक्ष प्रेम ¨सह ठाकुर, बल्ह खंड के प्रधान भीम ¨सह ठाकुर, महासचिव पुष्पराज सैणी, कोषाध्यक्ष जीवन लाल, राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेश महासचिव नरेश महाजन, मंडी जिला के प्रधान अश्वनी गुलेरिया, हिमाचल प्रदेश पदोन्नत प्रवक्ता संघ मंडी के प्रधान कमल किशोर, सुंदरनगर खंड के प्रधान दर्शन ¨सह राणा, जिला कोषाध्यक्ष समीर, प्रदेश स्नातकोत्तर अध्यापक संघ मंडी के प्रधान जीत राम, कला स्नातक संघ मंडी के कोषाध्यक्ष बोधराज, प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपप्रधान राजेश सैनी, विज्ञान अध्यापक संघ मंडी के प्रधान नरेंद्र ठाकुर व सीएंडवी अध्यापक संघ मंडी के प्रधान प्रह्लाद चौहान मौजूद रहे।

UPTET news