- The HP Teachers - हिमाचल प्रदेश - शिक्षकों का ब्लॉग: शिक्षक भर्ती: TGT और PRT के पद पर वैकैंसी, 19 फरवरी तक करें आवेदन शिक्षक भर्ती: TGT और PRT के पद पर वैकैंसी, 19 फरवरी तक करें आवेदन

शिक्षक भर्ती: TGT और PRT के पद पर वैकैंसी, 19 फरवरी तक करें आवेदन

एचएएल न्यू पब्लिक स्कूल, बेंगलुरु ने टीजीटी और पीआरटी के छह पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। सभी पदों को दो वर्ष के अनुबंध के आधार पर नियुक्त किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए डाक से अपने आवेदन भेज सकते हैं। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तारीख 19 फरवरी 2019 है। पद, योग्यता और आवेदन से संबंधित अन्य विवरण आगे पढ़ें :

टीजीटी (इंग्लिश), पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से इंग्लिश एक मुख्य विषय के साथ बीए डिग्री प्राप्त हो। अंग्रेजी एक टीचिंग मैथड से बीएड डिग्री प्राप्त हो।
- संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव प्राप्त हो।
मासिक वेतन : 29,200 रुपये।
पीआरटी (इंग्लिश), पद : 02
पीआरटी (हिन्दी), पद : 01
पीआरटी (गणित), पद :  01
योग्यता (उपरोक्त पद) : मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से संबंधित मुख्य विषय के साथ बैचलर डिग्री प्राप्त हो। संबंधित विषय में बीएड डिग्री हो।
पीआरटी (सोशल स्टडीज), पद : 01
योग्यता : इतिहास/ राजनीति विज्ञान/ अर्थशास्त्र/ समाजशास्त्र/ भूगोल विषय में किन्ही दो विषय में बैचलर डिग्री या इन विषय में बैचलर (हॉनर्स) डिग्री प्राप्त हो।
- उपरोक्त विषय में से किसी एक विषय में बीएड डिग्री प्राप्त हो।
मासिक वेतन :25,500 रुपये।
आयु सीमा (उपरोक्त सभी पद) : एक जून 2019 को अधिकतम 45 वर्ष।
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा/ डेमो/ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क : 200 रुपये। शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से किया जाएगा।
- डीडी, सेक्रेटरी- एचएएल न्यू पब्लिक स्कूल के पक्ष में देय हो।
आवेदन प्रक्रिया 
- वेबसाइट (www.hal-india.co.in) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर ऊपर दाईं तरफ दिए गए करियर लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा। यहां आपको Inviting applications for Teaching posts on Tenure basis at HAL new Public School , Central Township लिंक नजर आएगा। इस पर क्लिक करें।
- अब खुलने वाले वेबपेज पर आपको Click here to download 994_CareerPDF1_ADVERTISEMENT.pdf लिंक पर क्लिक करना होगा।
- ऐसा करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विज्ञापन खुल जाएगा। इसे अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें।
- अब विज्ञापन लिंक के नीचे Click here to download 994_CareerPDF2_Application.pdf लिंक पर क्लिक करना होगा।
- ऐसा करते ही आवेदन पत्र का प्रारूप आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाले।
- आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारियों को सावधानी से दर्ज करें।
- इसके बाद आवेदन को मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी और डीडी के साथ अटैच करें।
- फिर इनको एक लिफाफे में डालें और डाक से तय पते पर भेज दें।
यहां भेजे आवेदन 
एचएएल न्यू पब्लिक स्कूल ऑफिस, सेंट्रल टाउनशिप, जवाहर नगर, नामजोशी रोड़, मराठा हल्ली पोस्ट, बेंगलुरु-560037
डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 19 फरवरी 2019

अधिक जानकारी यहां
फोन : 080-25235014
वेबसाइट : www.hal-india.co.in
Previous Post Next Post

Breaking News

Popular Posts

Weekly Updates

5/col-left/recent

Recent

► Govt Jobs updates

Recent Posts

4/footer/recent

Random Posts

4/footer/random

Current Affairs

15/col-right/random

$ok={Accept !} $days={7}

Our website uses cookies to improve your experience. Learn more

Ads Area

Advertisement

Popular Posts

Popular Posts

Popular Posts