; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

हिमाचल के स्कूल-कॉलेजों में भरे जाएंगे शिक्षकों के इतने पद, सरकार की मंजूरी को भेजा प्रस्ताव

शिमला: हिमाचल प्रदेश के हाई व सीनियर सैकेंडरी स्कूलों और कॉलेजों में शिक्षकों के एक हजार पद भरे जाएंगे, जिसके लिए उच्च शिक्षा निदेशालय ने सरकार के समक्ष प्रस्ताव भेज दिया है।
उच्च शिक्षा निदेशालय ने स्कूल-कॉलेजों में शिक्षकों के रिक्त पदों और हर वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों की संख्या के आधार पर भर्ती के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा है। इसके तहत 505 पीजीटी और 470 असिस्टैंट प्रोफैसर भर्ती किए जाएंगे।

बता दें कि 129 डिग्री कॉलेजों में विभिन्न विषयों के 470 असिस्टैंट प्रोफैसर राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से भर्ती होने हैं। इसी तरह सरकारी स्कूलों में 505 पीजीटी विभिन्न विषयों के लिए रखे जाएंगे। बताया जा रहा है कि गैर-शिक्षण कार्यों के लिए भी 700 क्लर्क भर्ती किए जाएंगे। इनकी भर्ती कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से की जाएगी। निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा के मुताबिक सरकार से मंजूरी मिलते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

UPTET news