; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

हिमाचल में शिक्षा विभाग ने बदला छुट्टियों का शेड्यूल, अब 22 दिसंबर से बंद नहीं होंगे स्‍कूल; पढ़ें खबर

शिमला, जेएनएन। शिक्षकों के विरोध के बाद शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 24 घंटों के भीतर छुट्टियों का शेड्यूल बदल दिया है। ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में अब 26 दिसंबर से 4 जनवरी तक छुट्टियां होगी। शुक्रवार को जारी शेड्यूल में 22 से 31 दिसंबर तक छुट्टियां करने का निणर्य लिया गया था। शिक्षकों ने इसका विरोध किया था। जिसके बाद इसमें अब बदलाव किया गया है। विवाद की मुख्य वजह अप्रैल महीने में छुट्टियों के कैलेंडर में बदलाव है।

शिक्षा विभाग ने अप्रैल महीने में छुट्टियों के कैलेंडर में बदलाव किया था। इसके चलते ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में अप्रैल महीने में प्रस्तावित छुट्टियों में 4 छुट्टियां कम मिल पाई थी। विभाग ने शिक्षकों को आश्वासन दिया था कि इन छुट्टियों को दिसंबर महीने में होने वाली छुट्टियों के साथ जोड़ दिया जाएगा। 26 दिसंबर के बजाए 22 से छुट्टियां कर चार छुट्टियों को एडजेस्ट करने की अधिसूचना जारी की गई। लेकिन विरोध के बाद इसमें बदलाव करना पड़ा। साल में शिक्षकों को 52 छुट्टियां मिलती है।

22 से छुट्टियों का विरोध करने का ये था मुख्य कारण
22 दिसंबर से छुट्टियां होने का विरोध राजकीय अध्यापक संघ ने किया था। संघ का तर्क था कि स्कूलों में प्री बोर्ड की परीक्षाएं शनिवार को समाप्त होगी। इसके बाद परीक्षाओं के बाद पेपर चैकिंग कर परीक्षा परीणाम 25

दिसंबर तक वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा गया था। रविवार से अवकाश होने की वजह से यह संभव नहीं हो पा रहा था। इसके अलावा स्कूलों में ट्रेनिंग कार्यक्रम भी चले हुए हैं। संघ ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज को भी ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा प्रधान सचिव शिक्षा केके पंत के समक्ष भी इस मांग को उठाया था। शिक्षकों के पक्ष को सुनने के बाद विभाग ने इसमें बदलाव कर छुट्टियों का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है।

UPTET news