; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

HP TET Answer Key: हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी की टेट के सभी आठों विषयों की आंसर-की

 धर्मशाला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से दिसंबर में संचालित की गई अध्यापक पात्रता परीक्षा की अस्थायी आसंर-की जारी कर दी है। हालांकि अन्य सात विषयों की आंसर-की तो बोर्ड ने 31 दिसंबर 2020

को ही जारी की दी थी, लेकिन उस समय उर्दू विशेषज्ञ न मिलने के चलते दो दिन के बाद बोर्ड ने उर्दू टेट की आसंर-की भी जारी कर दी है। उर्दू टेट 13 दिसंबर 2020 हुई थी। उपरोक्त अध्यापक पात्रता परीक्षा की अस्थायी उत्तर कुंजी ए, बी, सी व डी सीरीज वार बोर्ड वेबसाइट में अपलोड कर दी है। शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डाक्‍टर सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि इस अस्थायी आसंर-की को लेकर अगर किसी आपत्ति दिखती है, तो ऐसे अभ्यर्थी छह जनवरी तक बोर्ड को अपनी आपत्तियां प्रमाण सहित भेज सकते हैं।

आपत्तियां दर्ज करवाने के लिए अभ्यर्थी बोर्ड के अनुभाग अधिकारी, बोर्ड फेक्स नंबर के माध्यम या ई-मेल का भी प्रयोग कर सकते हैं। इसके अलावा किसी भी कार्य दिवस पर दस्ती के माध्यम से भी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने कहा किसी भी मौखिक आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। सभी आपत्तियां आने के बाद विषय विशेषज्ञों से परामर्श किया जाएगा। विशेषज्ञों की सुझावों के आधार पर ही दोबारा स्थायी आंसर-की जारी की जाएगी। यहां बता दें कि दिसंबर में हुई आठ विषयों की टेट में प्रदेश के 41 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया है।

UPTET news