हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBoSE) ने दिसंबर में आयोजित हुई हिमाचल प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HPTET) 2020 के लिए प्रोविजनल ‘आंसर की’ जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org के जरिए ‘आंसर की’ डाउनलोड कर सकते हैं।
06 जनवरी तक दर्ज करें आपत्ति
कैंडिडेट्स 06 जनवरी तक प्रोविजनल ‘आंसर की’ के खिलाफ अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को hpbosesopaperetting.43@gmail.com पर सहायक दस्तावेजों के साथ अपनी आपत्तियां भेजनी होगी।
कुल 44,317 कैंडिडेट्स ने कराया रजिस्ट्रेशन
HPTET में क्वालिफाई होने वाले कैंडिडेट्स स्कूलों में शिक्षक की नौकरी पाने के लिए एलिजिबल होंगे।. परीक्षा पास करने के लिए किसी भी कैंडिडेट को परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत नंबर स्कोर करने होंगे। ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, कुल 44,317 कैंडिडेट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, जिनमें से 41,808 ने फीस सबमिट की।
ऐसे करें डाउनलोड आंसर की
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।
- अब आंसर की के लिंक पर क्लिक करें।
- आपने जिस विषय के लिए परीक्षा दी थी, उसके लिंक पर क्लिक करें।
- आंसर की pdf फॉर्म में आपकी स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगी।
- दिए गए निर्देश पढ़ें और आंसर की चेक करें।