आपको बता दें कि 31 दिसंबर को सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया था और अब हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए और सीबीएसई की परीक्षाओं की तारीखों के बाद राज्य में परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है. शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी कि परीक्षा को आयोजित कराने के लिए छात्रों के अभिभावकों से भी बातचीत की गई है और सभी की रजामंदी के बाद ही परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. 

शिक्षा मंत्री गोबिंद सिंह ने कहा कि स्कूलों में परीक्षा के दौरान भीड़ न हो इसलिए दसवीं और बारहवीं कक्षा को के अलावा दूसरी कक्षाओं की परीक्षाएं 10 अप्रैल से आयोजित होंगी. उन्होंने कहा कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को सरकार ने ऑफलाइन मोड में ही कराने का निर्णय लिया है.

हिमाचल प्रदेश बोर्ड एग्जॉम डेटशीट को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट पर बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी जाएगी.