Himachal Pradesh 10th 12th Board Exam: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने राज्य में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है. हिमाचल प्रदेश में स्कूली परीक्षाएं आगामी चार मई से शुरू होंगी. बोर्ड परीक्षाओं की जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुल ने दी.
आपको बता दें कि 31 दिसंबर को सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया था और अब हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए और सीबीएसई की परीक्षाओं की तारीखों के बाद राज्य में परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है. शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी कि परीक्षा को आयोजित कराने के लिए छात्रों के अभिभावकों से भी बातचीत की गई है और सभी की रजामंदी के बाद ही परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.
State board examinations for Classes 10 and 12 to commence on May 4, 2021: Himachal Pradesh Education Minister
— ANI (@ANI) January 1, 2021
शिक्षा मंत्री गोबिंद सिंह ने कहा कि स्कूलों में परीक्षा के दौरान भीड़ न हो इसलिए दसवीं और बारहवीं कक्षा को के अलावा दूसरी कक्षाओं की परीक्षाएं 10 अप्रैल से आयोजित होंगी. उन्होंने कहा कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को सरकार ने ऑफलाइन मोड में ही कराने का निर्णय लिया है.
हिमाचल प्रदेश बोर्ड एग्जॉम डेटशीट को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट पर बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी जाएगी.