; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

21 पदों पर भर्ती, जल्द करें ऑनलाइन आवेदन

शिमला: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विभिन्न विभागों में कुल मिलाकर 21 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन ऑनलाइन करने का अंतिम समय 4 जनवरी 2017 रात 11.59 बजे तक निर्धारित किया गया है।
आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आयोग की वैबसाइट पर जाकर आवेदन करने के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करना होगा। 4 जनवरी 2017 रात 11.59 बजे के बाद यह लिंक हटा दिया जाएगा। आयोग ने हिमाचल प्रदेश के 5 विभागों में पदों को भरने के लिए यह आवेदन मांगे हैं। इसमें मैडीकल शिक्षा विभाग में 6 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।


उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा पर
इसके अलावा उच्च शिक्षा विभाग में 9 पदों के लिए, तकनीकी, वोकेशनल एंड इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग विभाग में 2 पदों के लिए, मत्स्य विभाग में 1 पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन आने के बाद उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। संबंधित पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। इसमें ग्रैजुएशन डिग्री/पोस्ट ग्रैजुएशन डिग्री/ इंजीनियरिंग डिग्री शामिल हैं। शैक्षणिक योग्यता से लेकर पात्रता शर्तें व अन्य सभी जरूरी जानकारी आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदन करने के लिए निर्धारित फीस के तहत सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपए फीस, हिमाचल प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओ.बी.सी. वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए फीस और हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक वर्ग के लिए नि:शुल्क फीस निर्धारित की गई है।

UPTET news