धर्मशाला:
शिक्षा विभाग ने कांगड़ा के धर्मशाला जिले के 100 स्कूलों को डिफॉल्टर की
श्रेणी में डाला है। स्कूलों में प्रति विषय विद्यार्थियों की संख्या व
स्कूलों में प्रवक्ता व पी.जी.टी. की स्थिति न देने पर उच्च शिक्षा कांगड़ा
द्वारा 100 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों को डिफॉल्टर की सूची में डाल
दिया है।
बार-बार निर्देश देने के बावजूद स्कूल अपनी यथास्थिति बनाए हुए
हैं। उच्च शिक्षा कांगड़ा द्वारा उक्त स्कूल प्रभारियों को 3 दिन के भीतर
मांगी गई सूचना उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। 3 दिन के भीतर यदि
स्कूलों ने मांगी गई सूचना उपलब्ध नहीं करवाई तो उनकी सूचना निदेशालय
प्रेषित कर दी जाएगी।डिफॉल्टर स्कूलों की सूची
तहसील कांगड़ा में बगली, चंदुआ, दौलतपुर, धलूं, गाहलियां, इच्छी, कचहरी, केनड़, करेरी, कोठार, रानीताल, मडाल, मटौर, पुराना कांगड़ा, पहाल, चाकलू, राजल, रजोल, रेहलू, सहोरा, सकोह, समीरपुर, सरोतरी, तंगरोतरी व सेराथाना स्कूल को डिफाल्टर घोषित किया है। तहसील देहरा बेरी, दरोका, बरेल, बेरी, कलान, बठरा, भड़ोली कोहला, डाडासीबा, गरली, कन्या गरली स्कूल, घलौर, घार जरोट, जंबाल, कथोग, खेरिया, कोटला, बेरह, कुना, बारियना, लगड़ू, महादेव, मसरूर, परागपुर, संसारपुर टैरस, सिहोरपाईं, सिरलू, साइकाल व थिल स्कूलों ने जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई है।