; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

HPPSC: 111 विभिन्न पदों का साक्षात्कार परिणाम घोषित, यहां देखें

ब्यूरो/अमर उजाला, शिमला हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शिक्षा विभाग (उच्चतर) और राज्य फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री गृह विभाग में 111 पद भरने के लिए साक्षात्कार का परिणाम घोषित कर दिया है।
आयोग ने 27 जनवरी से चार फरवरी तक सहायक प्राध्यापक (कॉलेज ) शिक्षा, भूगोल, संगीत(वाद्य), समाजशास्त्र, भौतिक विज्ञान, कंप्यूटर एप्लीकेशन, अंग्रेजी तथा रसायन विज्ञान के लिए साक्षात्कार लिए थे।
इसके अलावा राज्य फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री गृह विभाग में सांइटिफिक ऑफिसर (डीएनए), तकनीकी शिक्षा विभाग में प्रवक्ता (सिविल इंजीनियरिंग) (पालीटेक्निक) और प्रवक्ता (कंप्यूटर इंजीनियरिंग) (पालीटेक्निक), एमपीपी और पावर के तहत एचपीपीटीसीएल में सहायक इंजीनियरिंग (सिविल) और सहायक इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल ) तथा आथिर्की एवं सांख्यिकी विभाग में सहायक रिसर्च ऑफिसर के विभिन्न पदों को भरने के लिए साक्षात्कार लिए थे।

आयोग के उप सचिव अशोक गुप्ता ने बताया साक्षात्कार में चयनित अभ्यर्थियों के नाम प्रदेश सरकार के संबंधित विभागों को नियुक्ति के लिए भेज दिए गए हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी दूरभाष संख्या  0177-2624313 और 2623786 पर संपर्क कर सकते हैं।

UPTET news