कृषि विश्वविद्यालय
पालमपुर में अब जल्द ही खाली पद भरे जाएंगे। इससे जहां बेरोजगारों को
रोजगार मिलेगा, वहीं विवि के कार्यों में भी तेजी आएगी। विवि में लंबे समय
से शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारियों के पद खाली चल रहे थे। इससे विवि में
कर्मचारियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
समय पर काम निपटाने में भी दिक्कतें
आ रही थीं। इतना ही नहीं, भारतीय पशु चिकित्सा परिषद भी इस विषय पर कई बार
टिप्पणी कर चुकी थी। अब विवि में गैर शिक्षकों के 25 और शिक्षकों के 15 पद
भरे जाएंगे।
इसके अलावा कृषि विज्ञान केंद्रों में विषयवाद विशेषज्ञों के 14 और डॉ. जीसी नेगी पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विज्ञान महाविद्यालय के मादा पशु रोग और प्रस्तुति विज्ञान विभाग के लिए एक सहायक प्राध्यापक के पद को भरने की मंजूरी मिली है।
कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक सरियाल ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रबंधन परिषद ने इन पदों को भरने की मंजूरी दे दी है। कुलपति ने कहा कि इस निर्णय के बाद कृषि विज्ञान केंद्रों के तहत संबधित जिले के किसानों के लिए प्रसार गतिविधियां और अधिक सुदृढ़ होंगी।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के मानकों के अनुरूप विश्वविद्यालय प्रबंधन परिषद की ओर से स्वीकृति मिलने के बाद कृषि महाविद्यालय, आधारभूत विज्ञान महाविद्यालय, गृह विज्ञान महाविद्यालय और डॉ. जीसी नेगी पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विज्ञान महाविद्यालय में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गैर शिक्षक कर्मचारी वर्ग में कनिष्ठ कार्यालय सहायक के 25 पद भरे जाएंगे।
इसके अलावा कृषि विज्ञान केंद्रों में विषयवाद विशेषज्ञों के 14 और डॉ. जीसी नेगी पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विज्ञान महाविद्यालय के मादा पशु रोग और प्रस्तुति विज्ञान विभाग के लिए एक सहायक प्राध्यापक के पद को भरने की मंजूरी मिली है।
कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक सरियाल ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रबंधन परिषद ने इन पदों को भरने की मंजूरी दे दी है। कुलपति ने कहा कि इस निर्णय के बाद कृषि विज्ञान केंद्रों के तहत संबधित जिले के किसानों के लिए प्रसार गतिविधियां और अधिक सुदृढ़ होंगी।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के मानकों के अनुरूप विश्वविद्यालय प्रबंधन परिषद की ओर से स्वीकृति मिलने के बाद कृषि महाविद्यालय, आधारभूत विज्ञान महाविद्यालय, गृह विज्ञान महाविद्यालय और डॉ. जीसी नेगी पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विज्ञान महाविद्यालय में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गैर शिक्षक कर्मचारी वर्ग में कनिष्ठ कार्यालय सहायक के 25 पद भरे जाएंगे।