; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

जिले में 77 नए जेबीटी शिक्षकों की तैनाती के आदेश

जागरण संवाददाता, चंबा : शिक्षकों की कमी से जूझ रहे स्कूलों के लिए राहत भरी खबर है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग चंबा ने आदेश जारी कर जिले में 77 नए जेबीटी शिक्षकों की तैनाती कर दी है। इन सभी शिक्षकों को 15 दिन के भीतर अपने तैनाती स्थल पर ज्वाइ¨नग देने के निर्देश दिए गए हैं। यह पद जिले के विभिन्न शिक्षा खंडों में भरे गए हैं।

मोनिका रानी जटकरी, रजनीश कुमार अल्हेल, सरिना कुमारी टिपरी, गगनदीप कुरैणा, कमलदीप ¨सह कंदला, शिखा गोगना अबोहर, शिवानी चौणा मनकोट, अरुण बेदी पंजून, वीरेंद्र ¨सह त्रैणा, हर्ष कुमार केगा, पवन कुमार सुराल, म¨हद्र ¨सह ऑयल, नर्वदा देवी काहला, प्रियंका ठाकुर प्रियुंगल में सेवाएं देंगे।

वहीं, मोहम्मद यासीन साहो, पूजा देवी लूणा, सोनू शर्मा रोड़, अनीता देवी चंगरेटा, प्रवीण वालिया पिल्ली, देवेंद्र कुमार शर्मा उदयपुर, विपन कोहली हैया, नरेंद्र कुमार सुनकर, राजेश कुमार फौटा, देसराज धार, रूप ¨सह मलवास, कमल कांता बेदी भटमऊआ में तैनाती देंगे।
नंद कुमार अंदसा, इंदु ठाकुर नचनोटी, शबाना भेंट, राजेश कुमार चंद्रू, खेमलता मलूंड, सुखदेव कुठवाड़ा, खेमराज भद्रोह नाला, राम प्रकाश मुंधेरा, राजेश कुमार कियाणी, गुरदेव ¨सह सुईला, टेक ¨सह नगोड़, लेखराज थिसला, संजीव कुमार हंगोई, दीपक कुमार किलोड़-द्वितीय, मुकुल चौधरी मूल किहार, रजनीश कुमार ¨शड, प्रवीण कुमार जंद्राह में सेवाएं देंगे। निशा शर्मा बग्गा, अमित कुमार जुगराहार, मनीष कुमार हेलन, ¨रकू बाला कथियारू, बबली बड़ेई, रजनीश कुमार चन्हन, कुमारी अनू जुवां, रीना कुमारी धामग्रां, दर्शना देवी पुखरू, रेणू बाला चूई, सुभाष चंद राख, अजय कुमार कुंडा-1, वेद प्रकाश हडुंड, राजेश कुमार ककरी, सुनीता कुमारी डुग, राकेश कुमार चचूल, अनुराधा लोहानी, सुदर्शन कुमार तरेला, दीप कुमार अलमी, विनोद कुमार कुगती, बलबीर ¨सह थल्ला, चंदन कुमार बड़गरां, राकेश कुमार सेरकाऊ में तैनाती देंगे।
इसके अलावा राकेश कुमार घटौर, पवन कुमार गरोला, रजनी दवारी, सुरजीत ¨सह पुखरेड़, कमल किशोर ज्यूणा, सुशील कुमार ओपन, सुमना देवी तुंदाह, शीला कुमारी साच, रीना कुमारी चंगोली, कर्मी देवी भटलाड़ी में नियुक्ति देंगे।

-------------
जिला के विभिन्न शिक्षा खंड़ों में रिक्त पड़े पदों को सरकार ने भर दिया है। शिक्षा विभाग ने 77 नए जेबीटी शिक्षकों की तैनाती के आदेश जारी कर उन्हें 15 दिन के भीतर ज्वाइ¨नग देने को कहा है।

संजीव पुरी, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक चंबा।

UPTET news