; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

चुराड़ी स्कूल में रिक्त पद भरो नहीं तो करेंगे आंदोलन

संवाद सूत्र, बम्म : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुराड़ी में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटकता नजर आ रहा है। स्कूल में लंबे समय से रिक्त चल रहे पदों को भरने के लिए प्रदेश सरकार, शिक्षा विभाग द्वारा कोई भी गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है।
इस कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है। शैक्षणिक सत्र के शुरू होने पर विद्यार्थियों, अभिभावकों को पद भरे की उम्मीद थी लेकिन अब यह भी धराशायी हो चुकी है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुराड़ी में पिछले तीन वर्ष से कला अध्यापक, एक वर्ष से कला स्नातक, एक माह से शरीरिक शिक्षक का पद पद खाली पड़ा हुआ है। इन पदों को भरने में कोई भी दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है। स्कूल प्रबंधन समिति कई बार इन पदों को भरने का आग्रह कर चुकी है लेकिन उसके बाद भी यह पद नहीं भरे गए हैं। स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष बृजलाल ठाकुर ने बताया कि स्कूल में खाली पद होने के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि खाली पदों को भरा जाए।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news