; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

प्रशिक्षण के तुरंत बाद नियमित हों प्राथमिक शिक्षक

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : हिमाचल प्राथमिक शिक्षक संघ सुंदरनगर ने बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। शिक्षा विभाग प्रारंभिक मंडी उपनिदेशक केडी शर्मा विशेष तौर से मौजूद रहे। इकाई के अध्यक्ष राम ¨सह राव की अगवाई में शिक्षकों ने छह सूत्रीय मांग पत्र सीपीएस सोहन लाल ठाकुर को सौंपा।
शिक्षकों ने लंबित मांगों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र ¨सह के समक्ष पेश करने का आग्रह भी किया। मांग पत्र में प्राथमिक सहायक अध्यापकों को प्रशिक्षण के तुरंत बाद उन्हें नियमित करने, प्रत्येक प्राथमिक स्कूल में टीटीआर में छूट देते हुए तीन शिक्षक नियुक्त करने, केंद्रीय प्राथमिक स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षक, आधुनिक समय में निजी स्कूलों में बच्चों के पलायन को रोकने के लिए सारी सुविधाएं प्रदान करते हुए मॉडल स्कूल बनाने, प्रत्येक केंद्रीय स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाने और उनमें कम से कम पांच शिक्षक तैनात करने की भी मांग की है।
संघ के अध्यक्ष राम ¨सह राव ने कहा कि जिन स्कूलों में जलवाहक नहीं हैं, वहां पर पद स्वीकृत किए जाए, पुरानी पेंशन योजना शुरू करने, शिक्षकों को सेवानिवृत के बाद कट रहा सीपीएफ का कोई भी अता पता नहीं है। इसके कारण सेवानिवृत शिक्षक स्वयं को असहाय सा महसूस कर रहे हैं। संघ ने बताया कि स्कूलों में शिक्षा का अधिकार कानून लागू होने से बच्चों से कोई भी किसी तरह का फंड नहीं लिया जाता है। संघ ने खंड स्तर पर खेलों का बजट 32000 रुपये से बढ़ाकर डेढ़ लाख किए जाने की मांग की है। संघ ने प्राथमिक स्कूलों को मिडल स्कूलों के साथ समायोजित न करने की भी मांग की। सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने संघ के सदस्यों को आश्वस्त किया है कि शिक्षकों की मांगों को मुख्यमत्री के समक्ष रखा जाएगा और प्रत्येक समस्या का प्राथमिक के आधार पर पूरा करने के प्रयास किए जाएंगे।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news