; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

22 टीजीटी का युक्तिकरण

राज्य ब्यूरो, शिमला : प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने 22 टीजीटी का युक्तिकरण किया है। जिन स्कूलों में टीजीटी के पद रिक्त थे, उनमें अन्य स्कूलों से शिक्षकों को तैनात किया है। विभाग ने बच्चों की संख्या के मुताबिक शिक्षकों की तैनाती की पहल की है, जब तक रिक्त पद नई भर्तियों से नहीं भरे जाते, विभाग अन्य स्कूलों में भी इसी तरह शिक्षक तैनात करेगा।
शुक्रवार को विभाग ने पहली सूची जारी की है। इसमें 22 टीजीटी के नाम हैं। इनमें 17 टीजीटी आ‌र्ट्स, तीन टीजीटी नॉन मेडिकल, दो टीजीटी मेडिकल हैं।
लक्ष्मी देवी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गेहरी से तुंगल, पूनम चंदेल को खनेटी संधोच से कोट शिलारू, इंदू ठाकुर को चुक्कू से झोर, सुनीता कुमारी को परागपुर से कुसंल, संगीता को ज्वालपुर सनोर कोट से तांदु, कविता भट्ट को कुनिहार से डगशाई, रीता को दसेहरा से गमोहू जराल, सीमा कपूर को ओडिधार से थलौट, संगीता कुमारी को शिवा कुठेर से फंगवास, प्रोमिला देवी को थाची से चौकी मंदाप, श्रेष्ठा को सियोल से धर्मशाला, अनीता को घीन से राजहून, सुनीता धीमान को रक्कड़ से मुंधी, सुजीत को लाजवा लुधियाना से थाना कसोगा पंजघेर, रचना कुमारी को अलसिंधी से मझवार, अर्चना वशिष्ट को मियोथ तरवार से जुखाला, सीमा को नारग से पलियों, निशा अवस्थी को नियार से त्रिलोकपुर, अरुणा कुमारी कांधा से कुजाबल्ह, वंदना शर्मा को बजरोल से कुलहेरा, पूनम धीमान को बरोह से सुलह, राकेश कुमार को बरागरण से खरियाना में तैनात किया है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news