जागरण संवाददाता, शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला ने नए
शिक्षकों भर्ती तो दे दी है, लेकिन करीब 59 शिक्षकों को अभी तक वेतन नहीं
मिला है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ (हपुटवा) ने आरोप लगाया कि नए
शिक्षकों की तैनाती तो कर दी है, लेकिन वेतन देने के लिए प्रशासन कोई भी
प्रयास नहीं कर रहा है। महंगाई के दौर में शिक्षकों का रहना मुश्किल हो गया
है।
हपुटवा ने मांग की है कि तुरंत वेतन जारी किया जाए। एमफिल व पीएचडी की इन्क्रीमेंट दी जाए। हपुटवा के महासचिव डॉ. डीआर ठाकुर ने कहा कि विवि प्रशासन शिक्षकों की भर्ती केवल चहेतों के लिए कर रहा है। अभी विवि में 40 आचार्य, 75 सहायक आचार्य, 104 सहायक आचार्य के पद खाली हैं। विवि प्रशासन जल्द ही विभागों में शिक्षकों का स्थानांतरण करने की तैयारी कर चुका है। इसमें चहेतों को बड़े पदों पर बिठाने की पूरी रणनीति तैयार की गई है। हपुटवा के चीफ पैट्रन डॉ. शशि धीमान, अध्यक्ष डॉ. कवलजीत सिंह, डॉ. देवदत्त शर्मा, प्रो. ओपी वर्मा, डॉ. अजय श्रीवास्तव, प्रो. पीके वैद्य, प्रो. सुषमा शर्मा, प्रो. रेखा शर्मा, प्रो. सुरेद्र शर्मा, प्रो. दुनी चंद, डॉ. चंद्र मोहन, डॉ. कुलभूषण, डॉ. बीआर ठाकुर व डॉ. प्रदीप दहल ने नए शिक्षकों को वेतन जारी करने की मांग विवि प्रशासन से की है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
हपुटवा ने मांग की है कि तुरंत वेतन जारी किया जाए। एमफिल व पीएचडी की इन्क्रीमेंट दी जाए। हपुटवा के महासचिव डॉ. डीआर ठाकुर ने कहा कि विवि प्रशासन शिक्षकों की भर्ती केवल चहेतों के लिए कर रहा है। अभी विवि में 40 आचार्य, 75 सहायक आचार्य, 104 सहायक आचार्य के पद खाली हैं। विवि प्रशासन जल्द ही विभागों में शिक्षकों का स्थानांतरण करने की तैयारी कर चुका है। इसमें चहेतों को बड़े पदों पर बिठाने की पूरी रणनीति तैयार की गई है। हपुटवा के चीफ पैट्रन डॉ. शशि धीमान, अध्यक्ष डॉ. कवलजीत सिंह, डॉ. देवदत्त शर्मा, प्रो. ओपी वर्मा, डॉ. अजय श्रीवास्तव, प्रो. पीके वैद्य, प्रो. सुषमा शर्मा, प्रो. रेखा शर्मा, प्रो. सुरेद्र शर्मा, प्रो. दुनी चंद, डॉ. चंद्र मोहन, डॉ. कुलभूषण, डॉ. बीआर ठाकुर व डॉ. प्रदीप दहल ने नए शिक्षकों को वेतन जारी करने की मांग विवि प्रशासन से की है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC