विभाग ने शिक्षकों को निर्देश दिए हैं कि मार्च में होने वाली वाॢषक परीक्षा में सभी विद्यार्थी सी. ग्रेड व उससे अच्छे ग्रेड में उत्तीर्ण होने चाहिए। अगर कोई विद्यार्थी सी. ग्रेड से नीचे को ग्रेड प्राप्त करता है तो संबंधित शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बता दें कि बहुत से स्कूलों में परीक्षा परिणाम बहुत की खराब आए हैं, जिसके चलते शिक्षा विभाग ने इस वर्ष वार्षिक परीक्षा से पूर्व ही शिक्षकों को आगाह कर दिया है कि समय रहते बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दें। अगर कोई विद्यार्थी सी. ग्रेड से कम ग्रेड लेता है तो उसकी जवाबदेही शिक्षक की होगी। इस संबंध में शिक्षा अधिकारी स्कूलों में औचक निरीक्षण कर शिक्षा संबंधी अन्य पहलुओं का जायजा ले रहे हैं।