संवाद सहयोगी, ऊना : शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 23 टीजीटी व टीजीटी से
प्रवक्ता बने अध्यापकों की मुख्याध्यापक पद पर नियुक्ति की है। इन शिक्षकों
की नियुक्ति हाईकोर्ट की ओर से 5 जुलाई 2012 को दिए गए निर्देशों के
अनुसार की गई है। इसमें 26 अप्रैल 2010 नीति के तहत की गई नियुक्तियां के
अनुसार की गई है।
नवनियुक्त मुख्याध्यापकों को 10300-34800 रुपये पे बैंड के साथ 5400 रुपये ग्रेड पे 19 सितंबर 2016 से राष्ट्रीय आधार पर दिया जाएगा। इन टीजीटी व प्रवक्ता वर्ग के अध्यापकों की नियुक्तियां प्रदेश के विभिन्न जिलों के स्कूलों में की गई है।
इनकी हुई नियुक्ति
टीजीटी वीना रामपाल की सिरमौर के कोटला मलगां में, प्रवक्ता मधु राठौर की कांगड़ा के समनौली में, टीजीटी संजय वशिष्ठ की कांगड़ा के हरनोटा में, प्रवक्ता बबिता बालिया की शिमला के मैहली में, प्रवक्ता बलवीर शर्मा की सिरमौर के बौहलियां में, प्रवक्ता निवेदिता की शिमला के टेशन में, प्रवक्ता विद्या देवी की बिलासपुर के चौखा में, टीजीटी ठाकुर दास की मंडी के परसाड़ा हवानी में, प्रवक्ता यामिनी कश्यप की मंडी के कहनू में, प्रवक्ता स¨रद्रा शर्मा की मंडी के मुंडा में, प्रवक्ता वीर ¨सह की कांगड़ा के सुधंगल में, टीजीटी प्रेम लता की मंडी के सुलपुर बाही में, प्रवक्ता अशोक कुमार की शिमला के थानेदार में, प्रवक्ता रमन सूद की मंडी के करसाल में, प्रवक्ता लता पठानिया की हमीरपुर के कोहला में, प्रवक्ता बृज किशोर की मंडी के सेरी बटवारा में, पीजीटी बलवीर ¨सह की सिरमौर के भौरा में, टीजीटी सरवन ¨सह की ऊना के पनोह में, टीजीटी सतीश कुमार की कांगड़ा के देहरियां में, टीजीटी सिमरो देवी की हमीरपुर के मंझली में, प्रवक्ता नरेंद्र कौर की कांगड़ा के खज्जन में, प्रवक्ता संजीव कुमार की सिरमौर के डिन्नर-किन्नर में और प्रवक्ता शेर ¨सह की चंबा के कुनेर में हुई है।
शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुसार कई टीजीटी व प्रवक्ताओं की मुख्याध्यापक पद के लिए नियुक्तियां की गई हैं। इनमें से जिला ऊना के पनोह स्कूल में भी मुख्याध्यापक की नियुक्ति की गई है। इस प्रक्रिया की विभाग के उच्चाधिकारियों की कार्य प्रक्रिया पिछले लंबे समय से चल रही है।
-भूप ¨सह, जिला उपनिदेशक उच्च शिक्षा विभाग ऊना।
नवनियुक्त मुख्याध्यापकों को 10300-34800 रुपये पे बैंड के साथ 5400 रुपये ग्रेड पे 19 सितंबर 2016 से राष्ट्रीय आधार पर दिया जाएगा। इन टीजीटी व प्रवक्ता वर्ग के अध्यापकों की नियुक्तियां प्रदेश के विभिन्न जिलों के स्कूलों में की गई है।
इनकी हुई नियुक्ति
टीजीटी वीना रामपाल की सिरमौर के कोटला मलगां में, प्रवक्ता मधु राठौर की कांगड़ा के समनौली में, टीजीटी संजय वशिष्ठ की कांगड़ा के हरनोटा में, प्रवक्ता बबिता बालिया की शिमला के मैहली में, प्रवक्ता बलवीर शर्मा की सिरमौर के बौहलियां में, प्रवक्ता निवेदिता की शिमला के टेशन में, प्रवक्ता विद्या देवी की बिलासपुर के चौखा में, टीजीटी ठाकुर दास की मंडी के परसाड़ा हवानी में, प्रवक्ता यामिनी कश्यप की मंडी के कहनू में, प्रवक्ता स¨रद्रा शर्मा की मंडी के मुंडा में, प्रवक्ता वीर ¨सह की कांगड़ा के सुधंगल में, टीजीटी प्रेम लता की मंडी के सुलपुर बाही में, प्रवक्ता अशोक कुमार की शिमला के थानेदार में, प्रवक्ता रमन सूद की मंडी के करसाल में, प्रवक्ता लता पठानिया की हमीरपुर के कोहला में, प्रवक्ता बृज किशोर की मंडी के सेरी बटवारा में, पीजीटी बलवीर ¨सह की सिरमौर के भौरा में, टीजीटी सरवन ¨सह की ऊना के पनोह में, टीजीटी सतीश कुमार की कांगड़ा के देहरियां में, टीजीटी सिमरो देवी की हमीरपुर के मंझली में, प्रवक्ता नरेंद्र कौर की कांगड़ा के खज्जन में, प्रवक्ता संजीव कुमार की सिरमौर के डिन्नर-किन्नर में और प्रवक्ता शेर ¨सह की चंबा के कुनेर में हुई है।
शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुसार कई टीजीटी व प्रवक्ताओं की मुख्याध्यापक पद के लिए नियुक्तियां की गई हैं। इनमें से जिला ऊना के पनोह स्कूल में भी मुख्याध्यापक की नियुक्ति की गई है। इस प्रक्रिया की विभाग के उच्चाधिकारियों की कार्य प्रक्रिया पिछले लंबे समय से चल रही है।
-भूप ¨सह, जिला उपनिदेशक उच्च शिक्षा विभाग ऊना।