नृपजीत निप्पी। धर्मशाला
शिक्षा विभाग के आदेशों की अनदेखी करने वाले स्कूलों पर शिकंजा कस दिया गया है। जिला कांगड़ा उच्च शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय से बार-बार सूचना मांगे जाने के बाद भी कार्यालय को जानकारी उपलब्ध नहीं करवाने वाले 41 स्कूलों को डिफॉल्टर सूची में डाल दिया गया है।
स्कूलों को सूचना मुहैया करवाने के
लिए एक मौका दिया गया है। फिर भी यह स्कूल अगर इस सूचना को जल्द उपलब्ध
नहीं करवाते हैं, तो इनकी सूची आगामी कार्रवाई के लिए शिक्षा निदेशालय को
प्रेषित कर दी जाएगी। मामला स्कूलों में चलाए जा रहे इन्फॉर्मेशन
टेक्नोलॉजी (आईटी) विषय की मासिक फीस का है। इस फीस की जानकारी न देने पर
जिला कांगड़ा के 41 स्कूल डिफॉल्टर लिस्ट में डाल दिए हैं।शिक्षा विभाग के आदेशों की अनदेखी करने वाले स्कूलों पर शिकंजा कस दिया गया है। जिला कांगड़ा उच्च शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय से बार-बार सूचना मांगे जाने के बाद भी कार्यालय को जानकारी उपलब्ध नहीं करवाने वाले 41 स्कूलों को डिफॉल्टर सूची में डाल दिया गया है।
क्या कहते हैं शिक्षा उपनिदेशक?
उच्च शिक्षा उपनिदेशक कांगड़ा कमल किशोर गुप्ता ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग कांगड़ा की ओर से जिला के वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों से जनवरी से नवंबर 2016 तक आइटी फीस स्टे्टस की जानकारी मांगी गई थी। विभाग द्वारा बार-बार सूचना मांगने के बावजूद जिला कांगड़ा के इन 41 स्कूलों ने जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई है। उन्होंने कहा कि अगर यह स्कूल जल्द रिपोर्ट नहीं भेजते हैं, तो इनकी लिस्ट निदेशालय को भेज दी जाएगी।
उच्च शिक्षा उपनिदेशक कांगड़ा कमल किशोर गुप्ता ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग कांगड़ा की ओर से जिला के वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों से जनवरी से नवंबर 2016 तक आइटी फीस स्टे्टस की जानकारी मांगी गई थी। विभाग द्वारा बार-बार सूचना मांगने के बावजूद जिला कांगड़ा के इन 41 स्कूलों ने जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई है। उन्होंने कहा कि अगर यह स्कूल जल्द रिपोर्ट नहीं भेजते हैं, तो इनकी लिस्ट निदेशालय को भेज दी जाएगी।
ये है डिफाल्टर स्कूल
उधर आईटी विषय की फीस की जानकारी नहीं देने के चलते राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मिंजग्रा, गंगथ, शाहपुर, संगोल, पठियार, मसरुर, पपरोला छात्र, गरली (छात्र), गनोह, बनूरी, कंडी डोलरान, सनूह, सिद्धपुर सरकारी, राजपुर, भुलाना, नगरोटा बगवां, बोडा, हौरी देवी, लाहत, बड़ंज, बनखंडी, टटेहल, सदवां, घिरथोली, लोदवां, गदियाड़ा, ग्वालटिक्कर, नूरपुर (कन्या) परागपुर, धनेटी, कोटला, रैत, न्यू कांगड़ा, नूरपुर (छात्र) बारी कलां, लोहारड़ी, मकोल, संसारपुर टैरस, चलवाड़ा व अटियालादाई को डिफॉल्टरों की सूची में डाला गया है।
उधर आईटी विषय की फीस की जानकारी नहीं देने के चलते राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मिंजग्रा, गंगथ, शाहपुर, संगोल, पठियार, मसरुर, पपरोला छात्र, गरली (छात्र), गनोह, बनूरी, कंडी डोलरान, सनूह, सिद्धपुर सरकारी, राजपुर, भुलाना, नगरोटा बगवां, बोडा, हौरी देवी, लाहत, बड़ंज, बनखंडी, टटेहल, सदवां, घिरथोली, लोदवां, गदियाड़ा, ग्वालटिक्कर, नूरपुर (कन्या) परागपुर, धनेटी, कोटला, रैत, न्यू कांगड़ा, नूरपुर (छात्र) बारी कलां, लोहारड़ी, मकोल, संसारपुर टैरस, चलवाड़ा व अटियालादाई को डिफॉल्टरों की सूची में डाला गया है।