शिमला: हिमाचल में पंजाबी और उर्दू प्रशिक्षित
शिक्षकों का टैट के लिए इंतजार अब समाप्त हो गया है। शिक्षा विभाग जल्द ही
उक्त शिक्षकों के लिए टैट करवाने जा रहा है।
हालांकि विभाग इन अध्यापकों के लिए टैट परीक्षा को लेकर तैयारियां काफी पहले से कर रहा था लेकिन इसके लिए विभाग सिलेबस तय नहीं कर पा रहा था।
शिक्षकों के 100 पद भरने की तैयारी
प्रदेश सरकार इस दौरान पंजाबी और उर्दू शिक्षकों के 100 पद भरने की तैयारी कर रही है। इन पदों को भरने से पहले सरकार पंजाबी और उर्दू शिक्षकों के लिए टैट परीक्षा करवाएगी ताकि इन पदों के लिए शिक्षकों की पात्रता बन सके। आर.टी.ई. के नियमों के मुताबिक अब हर वर्ग को टैट परीक्षा पास करनी होगी। इसके साथ ही जो शिक्षक इस समय स्कूलों में सेवाएं दे रहे हैं, उन्हें भी टैट परीक्षा पास करनी होगी। गौर हो कि शिक्षक पिछले कई वर्षों से टैट परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं लेकिन इसका सिलेबस न होने से शिक्षा विभाग यह परीक्षा नहीं करवा पाया था।
हालांकि विभाग इन अध्यापकों के लिए टैट परीक्षा को लेकर तैयारियां काफी पहले से कर रहा था लेकिन इसके लिए विभाग सिलेबस तय नहीं कर पा रहा था।
- TGT Promotion : हिमाचल के 277 टीजीटी व प्रमोटी लेक्चररों के लिए खुशखबर, बने मुख्य अध्यापक
- SMC Teachers: हिमाचल में एसएमसी शिक्षकों के लिए बनेगी पालिसी, सीएंडवी का बदलेगा पदनाम
- विफल रही जेसीसी, कुछ मांगें मानने से मिली राहत : नरेश महाजन
- शिक्षा विभाग: तीन साल पहले अपात्र बना दिए जेबीटी शिक्षक, दस्तावेजों से खुलासा
- हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट: बीएड करने वाले भी हो सकेंगे जेबीटी भर्ती में शामिल
- हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला, बीएड डिग्री धारक भी होंगे अब जेबीटी भर्ती के पात्र
- शिक्षा विभाग में मल्टी टास्क वर्कर्स के आठ हजार पदों के लिए भर्ती शुरू, सीएम की अनुशंसा पर भरे जाएंगे आधे पद
शिक्षकों के 100 पद भरने की तैयारी
प्रदेश सरकार इस दौरान पंजाबी और उर्दू शिक्षकों के 100 पद भरने की तैयारी कर रही है। इन पदों को भरने से पहले सरकार पंजाबी और उर्दू शिक्षकों के लिए टैट परीक्षा करवाएगी ताकि इन पदों के लिए शिक्षकों की पात्रता बन सके। आर.टी.ई. के नियमों के मुताबिक अब हर वर्ग को टैट परीक्षा पास करनी होगी। इसके साथ ही जो शिक्षक इस समय स्कूलों में सेवाएं दे रहे हैं, उन्हें भी टैट परीक्षा पास करनी होगी। गौर हो कि शिक्षक पिछले कई वर्षों से टैट परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं लेकिन इसका सिलेबस न होने से शिक्षा विभाग यह परीक्षा नहीं करवा पाया था।
- हिमाचल: मुख्य अध्यापकों का पदोन्नति कोटा 50:50 करने पर जताया एतराज, रखी जल्द पद भरने की मांग
- हिमाचल अध्यापक संघ ने उठाया सवाल, 90 हजार शिक्षकों के बिना जेसीसी का क्या औचित्य
- HP TET Admit Card 2021: हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा हॉल टिकट जारी, 13,14 नवंबर को होगा एग्जाम
- TET 2021 Admit Card: टीईटी 2021 का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
- हिमाचल: अध्यापकों सहित इन पदों पर हो रही है भर्ती, जल्द करें आवेदन
- New Education Policy: हिमाचल में शिक्षकों को वरिष्ठता के आधार पर नहीं मिलेगी प्रोमोशन
- HP: राजस्थान की तर्ज़ पर हों नई शिक्षा नीति के सुधार, UG में पढ़े विषयों में ही प्रमोट हों शिक्षक
- आरएंडपी नियम तय: टीजीटी भर्ती में चार साल की बीएड करने वालों की 12वीं पास होगी शैक्षणिक योग्यता