मनाली | प्रारंभिकशिक्षक संघ खंड नगर की आम सभा खंड प्रधान कुंज लाल ठाकुर
की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ हिप्र के मुख्य
संरक्षक इंद्र ठाकुर, जिला कुल्लू के अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, कोषाध्यक्ष
त्रिलोक ठाकुर, प्राथमिक शिक्षक संघ कुल्लू-दो के अध्यक्ष हरि सिंह ठाकुर तथा खंड प्राथमिक शिक्ष अधिकारी नगर जय प्रकाश सहित खंड नगर के 130 अध्यापक अध्यापिकाओं ने भाग लिया। बैठक में पिछली कार्रवाई को अमल में लाया गया। बैठक में आम सहमति से विभिन्न प्रस्ताव पारित किए। पैट पीएटी ईजीएस अध्यापकों को नियमित करने, पुरानी पेंशन बहाल करवाने को मुख्यमंत्री से मांग बारे, 4-9-14 में चार साल का कार्यकाल पूरा कर चुके शेष वंचित अध्यापकों को इसका लाभ देने बारे, 2009 से पहले बीएड अध्यापकों को बिना टैट के टीजीटी के पद पर पदोन्नत करने की मांगाें पर प्रस्ताव पारित किए गए। इस जनरल हाउस में धर्म चंद, सुनीता देवी, कमला देवी, मोहिनी देवी, लुदर मणि, भुवनेश्वर, ईश्वर नेगी, तारा चंद, लाल चंद, विकास सूद लाल सिंह ने भी अपने विचार रखे।
त्रिलोक ठाकुर, प्राथमिक शिक्षक संघ कुल्लू-दो के अध्यक्ष हरि सिंह ठाकुर तथा खंड प्राथमिक शिक्ष अधिकारी नगर जय प्रकाश सहित खंड नगर के 130 अध्यापक अध्यापिकाओं ने भाग लिया। बैठक में पिछली कार्रवाई को अमल में लाया गया। बैठक में आम सहमति से विभिन्न प्रस्ताव पारित किए। पैट पीएटी ईजीएस अध्यापकों को नियमित करने, पुरानी पेंशन बहाल करवाने को मुख्यमंत्री से मांग बारे, 4-9-14 में चार साल का कार्यकाल पूरा कर चुके शेष वंचित अध्यापकों को इसका लाभ देने बारे, 2009 से पहले बीएड अध्यापकों को बिना टैट के टीजीटी के पद पर पदोन्नत करने की मांगाें पर प्रस्ताव पारित किए गए। इस जनरल हाउस में धर्म चंद, सुनीता देवी, कमला देवी, मोहिनी देवी, लुदर मणि, भुवनेश्वर, ईश्वर नेगी, तारा चंद, लाल चंद, विकास सूद लाल सिंह ने भी अपने विचार रखे।