- The HP Teachers - हिमाचल प्रदेश - शिक्षकों का ब्लॉग: शिक्षा विभाग में भरे 9538 पद : धर्माणी शिक्षा विभाग में भरे 9538 पद : धर्माणी

शिक्षा विभाग में भरे 9538 पद : धर्माणी

मुख्य संसदीय सचिव (वन) राजेश धर्माणी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दधोल में 8 लाख रूपये की लागत से निर्मित किए गए स्कूल के दो अतिरिक्त कमरों का शुभारंभ किया।
इस मौके पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पिछले चार वर्षों के दौरान शिक्षा के सुधारीकरण व बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षा विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 9,538 भरे गए हैं। जबकि 6,937 शिक्षकों को नियमित किया गया तथा 3,226 शिक्षकों की सेवाएं अनुबंध आधार पर ली गई है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार बच्चों को घरद्वार पर गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के लिए कृत संकल्प है। इसी उददेश्य से चार वर्षों के दौरान प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में 1329 स्कूलों को खोला व स्तरोन्नत किया गया है। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्राथमिक स्तर से ही माता-पिता व अध्यापक जीवन में प्रथम सीढ़ी से दर व दर आगे बढऩे के लिए शिक्षा देते है। बच्चों के जीवन स्तर के सुधार में अभिभावकों के साथ-साथ अध्यापकों की भी अहम भूमिका रहती है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में चार सालों के अंदर 110 आईटीआई खोली गई हैं। इसमें से इस क्षेत्र में घुमारवीं तथा भराड़ी में दो आईटीआई खोली गई है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में अगले सैशन से एमएससी की कक्षाएं बिठाई जाएगी। उन्होंने कहा कि स्कूल में अधूरे कमरों को पूर्ण करने के लिए शीघ्र ही राशि मुहिया करवाई जाएगी। ताकि इन कमरों को पूरा कर बच्चों को बैठने की सुविधा दी जा सके। उन्होंने स्कूल की चार दिवारी, परीक्षा भवन व मचं के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शीघ्र प्राकलन तैयार करने के  निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में किसानों बागवानों की मांग पर 4 करोड़ खर्च कर पडयालग पंचायत में दधोल के साथ एक बहुत बड़े कोल्ड स्टोर का निर्माण कार्य अन्तिम चरण में है। कोल्ड स्टोर का निर्माण कार्य पूर्ण होते ही किसानों-बागवानों को लम्बे समय तक अपनी फसल को सुरक्षित रखने की सुविधा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि दधोल से जरोड़ा संपर्क सड़क पर 53 लाख रूपये खर्च कर पुल का निर्माण किया गया है।
धर्माणी ने 10000 रूपये सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए स्कूली बच्चों को अपनी एच्छिक निधि से देने की घोषणा की। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य सरोज शर्मा, एसएमसी प्रधान सुरेंद्र कुमार, उपप्रधान परशोतम लाल, बीडीसी सदस्य बलवन्त कुमार, पूर्व प्रधान पडयालग पंचायत जागीर सिंह व केएल बरोर, सेवानिवृत हेडमास्टर धनी राम, पूर्व प्रधान दधोल पंचायत मेहर सिंह, पंचायत कांग्रेस प्रधान जगरनाथ सहित अन्य उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post

Popular Posts

Weekly Updates

5/col-left/recent

Recent

► Govt Jobs updates

Recent Posts

4/footer/recent

Random Posts

4/footer/random

Current Affairs

15/col-right/random

$ok={Accept !} $days={7}

Our website uses cookies to improve your experience. Learn more

Ads Area

Advertisement