- The HP Teachers - हिमाचल प्रदेश - शिक्षकों का ब्लॉग: 129 स्कूलों ने जमा नहीं करवाया अध्यापकों का स्थापना विवरण 129 स्कूलों ने जमा नहीं करवाया अध्यापकों का स्थापना विवरण

129 स्कूलों ने जमा नहीं करवाया अध्यापकों का स्थापना विवरण

संवाद सहयोगी, चंबा : शिक्षा विभाग के तहत स्कूलों में कार्यरत स्नातक अध्यापकों का स्थापना विवरण जमा करवाने में स्कूल प्रभारी कोताही बरत रहे हैं। इस बारे में कई बार स्कूल प्रभारियों को स्थापना विवरण जमा करवाने के निर्देश दिए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
जिला के 129 स्कूलों ने अध्यापकों का स्थापना विवरण जमा नहीं करवाया है। जिन पर शिक्षा विभाग कार्रवाई कर सकता है। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि लेटलतीफी बरतने वाले स्कूल प्रभारी लापरवाही के लिए स्वयं जिम्मेवार होंगे तथा विभाग की तरफ से भी कार्रवाई की जाएगी।
जिला के सरकारी स्कूलों में टीजीटी मेडिकल, टीजीटी आ‌र्ट्स व टीजीटी नॉन मेडिकल के लिए करीब 1200 शिक्षक तैनात हैं। शिक्षकों के स्थापना विवरण में शिक्षक का नाम, सेवानिवृत्ति तिथि, जन्मतिथि, स्कूल का नाम, ज्वाइ¨नग की तिथि सहित अन्य जानकारियां भरनी होंगी। विभाग ने इस फॉर्मेट को स्कूल प्रभारियों की ई-मेल पर भी फॉरवर्ड कर दिया है।
अगर निर्धारित तिथि से पहले स्थापना विवरण की जानकारी नहीं दी गई तो स्कूल प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक चंबा के डी¨लग हैंड अजय ने बताया कि सभी स्कूलों को रिमाइंडर भेजा है अगर फिर भी स्कूल विवरण जमा नहीं करवाएगा तो स्कूल प्रभारी खुद जिम्मेवार होंगे तथा उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
--------
इन स्कूलों ने जमा नहीं करवाया स्थापना विवरण :
वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल :
आयल, अवांह, बाट, भगेईगढ़, बलेरा, भनौता, बटोत, बैरागढ़, भांदल, भरियांकोठी, भरमौर, बोदेंड़ी, ब्रेही, चरड़ा, कन्या स्कूल चंबा, ब्वायज स्कूल चंबा, चीहलबंगलस, चौबिया, डांड, चांजू, देवीकोठी, धरवाला, द्रमणनाला, गागला-एक, गगाला-दो, गरोंडी, गोला, गुईनाला, हटली, हिलोर, होबार, होली, जसौरगढ़, झज्जाकोठी, कल्हेल, करियां, कियाणी-दो, खजियार, खुशनगरी, किहार, किलाड़, कोहाल, कोलका, कमहारका, कुठेड़-एक, कुठेड़-दो, लाहरा, लड्डा, लिग्गा, लोहटिकरी, मनूथा, मंगली, मसरूंड, मोरथू, नडडल, चज्जा, परनौथा, पुर्थी, रैला, राजनगर दो, रखेड़, रुनूकोठी, साच पांगी, साहो, सलूणी, समलेऊ, सुमरा, संधी, सिहुंता, सेईकोठी, सनवाल, सिलाघ्राट, सिढकुंड, सुनारा, थल्ली, टिकरू, टुंडी।
--------
उच्च विद्यालय :

अनेहर, बड़ग्रां, बलेरा, बंदला मैहला, बंदला मंगली, भद्रोह भांदल, भराड़ा, भटका, चूड़ी, दियोल, देकड़ी, फिडरू, गोहार, भरानू, गुवाड़, हिमगिरीकोठी, जोलना, करयाल, खदोड़, किलोड़, कुगती, कुमार परमार, कुरैणा, लामू, लेसुई, मुंडाह, नेलका, न्याग्रां, ओड़ा, पंजोह, पनौथा, पक्काटाला, रांग, साहली, सलोह, सांह, संचूई, ¨सगी, सनयाल, तानल, टपर।
Previous Post Next Post

Popular Posts

Weekly Updates

5/col-left/recent

Recent

► Govt Jobs updates

Recent Posts

4/footer/recent

Random Posts

4/footer/random

Current Affairs

15/col-right/random

$ok={Accept !} $days={7}

Our website uses cookies to improve your experience. Learn more

Ads Area

Advertisement