; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

अध्यापक संघों ने किया स्थानांतरण नीति का विरोध

संवाद सूत्र, घुमारवीं : बिलासपुर जिला के शिक्षक संगठनों की बैठक विश्रामगृह घुमारवीं में हुई। बैठक में सरकार द्वारा प्रस्तावित स्थानांतरण नीति ा विरोध किया गया। सभी संघों के पदाधिकारियों ने कहा कि स्थानांतरण नीति केवल शिक्षक वर्ग के लिए ही क्यों बनाई जा रही है। उन्होंने सभी कर्मचारी वर्ग के लिए स्थानांतरण नीति बनाने का सुझाव दिया।


राजकीय कला अध्यापक संघ के राज्य महासचिव अखिलेश कुमार, जिला प्रधान दिग्विजय मल्होत्रा, जिला महासचिव राकेश चौधरी, विज्ञान अध्यापक संघ के राज्य महासचिव अमृत महाजन, जिला प्रधान राजेंद्र वर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय सलाहकार रमेश कुमार, प्रदेश पदोन्नत प्राध्यापक संघ के जिला प्रधान संजीव कुमार, राज्य सदस्य देवदत्त शर्मा, रामचंद शर्मा, यशपाल, सोहन लाल शर्मा, शिक्षक महासंघ के प्रधान सुनील दत्त शर्मा, राजकीय अध्यापक संघ के जिला प्रधान प्यार ¨सह सैन, स्कूल प्राध्यापक संघ के प्रधान परमजीत शर्मा, महासचिव राकेश भारद्वाज, राज्य सलाहकार कविराज, वित्त सचिव सतीश महाजन, डीपी संघ के प्रधान राजकुमार राणा, मुख्याध्यापक संघ के प्रधान ओम प्रकाश परमार, रमेश ठाकुर, प्रधानाचार्य संघ के प्रधान राजकुमार शर्मा व अश्वनी शर्मा आदि ने बताया कि संयुक्त मोर्चा के अंतर्गत स्वास्थ्य मंत्री के साथ भेंट की तथा प्रस्तावित स्थानांतरण अधिनियम का विरोध किया है। मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री को उनके माध्यम से इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। तदोपरांत सभी शिक्षक संघ एक साथ संयुक्त मोर्चा के तहत स्थानीय विधायक राजेंद्र गर्ग के साथ भी मिले तथा उनके माध्यम से भी मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा है। राकेश भारद्वाज ने कहा कि जल्द ही संयुक्त मोर्चा बिलासपुर के अन्य विधायकों व उपायुक्त के माध्यम से भी मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री के लिए ज्ञापन सौंपेंगे।

UPTET news