हमीरपुर। जिला हमीरपुर के सभी अध्यापक संघों ने सोमवार को जिला मुख्यालय
में संयुक्त बैठक कर सरकार द्वारा प्रस्तावित शिक्षक स्थानांतरण नीति का
कड़ा विरोध किया है। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि सिविल सेवा नियमों
के अंतर्गत सभी विभागों के कर्मचारियों के लिए एक ही स्थानांतरण नीति होती
है। शिक्षकों के लिए अलग से स्थानांतरण अधिनियम बनाना पूरी तरह अन्यायपूर्ण
है।
सभी संघों ने बैठक के बाद उपायुक्त हमीरपुर के माध्यम से एक ज्ञापन प्रदेश
के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री को प्रेषित किया है। उन्होंने
मांग की है कि स्थानांतरण अधिनियम सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए
बनाया जाए। सरकार शिक्षक स्थानांतरण अधिनियम 2018 न बनाकर स्थानांतरण नीति
बनाए। इस मौके पर प्रदेश शिक्षक महासंघ, राजकीय अध्यापक संघ, स्कूल
प्रवक्ता संघ, पदोन्नत स्कूल प्रवक्ता संघ, हेडमास्टर ऑफिसर्स कैडर संघ,
विज्ञान अध्यापक संघ, प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ,
डीपीई संघ, सीएंडवी अध्यापक संघ आदि के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।