; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शिक्षक भर्ती के लिए 181 में से 94 अभ्यर्थी ही पहुंचे

हमीरपुर। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय के सौजन्य से बाल स्कूल हमीरपुर में बुधवार को टीजीटी मेडिकल बैच वाइज भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों के साक्षात्कार आयोजित किए गए।
साक्षात्कार सुबह दस से पांच बजे तक आयोजित किए गए। इसमें टीजीटी मेडिकल के 172 पदों को भरने के लिए 181 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इनमें से केवल 94 अभ्यर्थी ही साक्षात्कार में उपस्थित हुए। जबकि, 87 अभ्यर्थी साक्षात्कार में अनुपस्थित रहे। इससे पूर्व सोमवार को टीजीटी आर्ट्स और मंगलवार को टीजीटी नॉन मेडिकल के पदों के लिए साक्षात्कार हुए हैं। विभाग ने टीजीटी आर्ट्स के 125 पदों को भरने के लिए साक्षात्कार के लिए सौ अभ्यर्थी बुलाए थे। इनमें सिर्फ 67 अभ्यर्थी ही साक्षात्कार में उपस्थित हो पाए। जबकि, 33 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वहीं, टीजीटी नॉन मेडिकल के 96 पदों को भरने के लिए 114 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इनमें 67 अभ्यर्थी ही साक्षात्कार में उपस्थित हो पाए, जबकि 47 अभ्यर्थी साक्षात्कार में अनुपस्थित रहे। इस संबंध में उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर सोमदत्त सांख्यान का कहना है बुधवार को टीजीटी मेडिकल के पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि इस साक्षात्कार के लिए 181 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर भेजे गए थे, जिनमें से 94 अभ्यर्थी ही उपस्थित हो पाए।  

UPTET news