हमीरपुर : प्रारंभिक
शिक्षा विभाग में टी.जी.टी. आर्ट्स, नॉन मैडीकल व मैडीकल के 393 पदों के
लिए आयोजित की जा रही काऊंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने से वंचित टी.जी.टी.
टैट पास उम्मीदवारों को अवसर प्रदान किया है।
इन दिनों इन पदों के लिए 9
से 11 अप्रैल तक प्रारंभिक शिक्षा उन निदेशक कार्यालयों में काऊंसलिंग
प्रक्रिया का आयोजन किया जा रहा है लेकिन टी.जी.टी. टैट पास कई उम्मीदवार
रोजगार कार्यालयों में सितम्बर-अक्तूबर, 2017 तक नाम पंजीकृत न करवाने के
कारण इस प्रक्रिया में भाग लेने से वंचित रह गए हैं। अब ऐसे उम्मीदवारों को
प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने मौका दिया है।
इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू
विभाग ने सभी रोजगार कार्यालयों को टी.जी.टी. टैट पास उम्मीदवारों के नाम 21 अप्रैल तक सभी शिक्षा उप निदेशक प्रारंभिक के कार्यालयों को भेजने के आदेश जारी किए हैं। गौरतलब है कि पिछले साल विभाग ने इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। इस प्रक्रिया के लिए जिनके नाम विभाग के पास 25 नवम्बर, 2017 तक संप्रेषित हुए थे, उनकी काऊंसलिंग 9 से 11 अप्रैल तक आयोजित की जा रही है तथा अब 21 अप्रैल तक संप्रेषित नामों की काऊंसिलिंग डेट बाद में निर्धारित की जाएगी।
विभाग ने सभी रोजगार कार्यालयों को टी.जी.टी. टैट पास उम्मीदवारों के नाम 21 अप्रैल तक सभी शिक्षा उप निदेशक प्रारंभिक के कार्यालयों को भेजने के आदेश जारी किए हैं। गौरतलब है कि पिछले साल विभाग ने इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। इस प्रक्रिया के लिए जिनके नाम विभाग के पास 25 नवम्बर, 2017 तक संप्रेषित हुए थे, उनकी काऊंसलिंग 9 से 11 अप्रैल तक आयोजित की जा रही है तथा अब 21 अप्रैल तक संप्रेषित नामों की काऊंसिलिंग डेट बाद में निर्धारित की जाएगी।