बंजार/सैंज/न्यूली।
जिले के सरकारी स्कूलों में नया सत्र शुरू हो चुका है। वहीं स्कूलों में
पिछले सत्र से चल रहे खाली पदों को अभी तक नहीं भरा गया है। उपमंडल बंजार
के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बठाहड, शैंशर और दियोहरी स्कूल में
अध्यापकों के पद खाली चल रहे हैं। ऐसे में अभिभावकों को अपने बच्चों के
भविष्य को लेकर चिंता सताने लगी है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बठाहड़ में पीजीटी, इतिहास, राजनितिक शास्त्र, डीपीई, टीजीटी साइंस के दो, टीजीटी आर्टस के तीन पद, कला, भाषा, संस्कृत अध्यापक के साथ पीईटी के पद खाली हैं। वहीं चार गैर शिक्षकों के चार पद भी स्कूल में खाली हैं। इस संबंध में स्कूल प्रबंधन कमेटी अध्यक्ष किशन चंद, ठेबा राम, मोती राम पूर्व प्रधान मशियार कांता देवी, नैणू राम, दीपा देवी, सवित्रा देवी कला, तारा चंद, कमली राम और पूर्ण चंद के अनुसार शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कई बार समस्या से अवगत करवाया गया लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ।
वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शैंशर में तीन सालों अधीक्षक, सहायक अधीक्षक, प्रवक्ता अंग्रेजी, टीजीटी आर्टस, टीजीटी साइंस और प्रयोगशाला परिचर के पद खाली हैं। स्कूल प्रबंधन समिति प्रधान यान सिंह, महेंद्र सिंह, प्रेम सिंह, गोविंद राम, जीत राम, राजकुमार, हेमराज, दुनी चंद, शिव चंद और देवराज ने शिक्षा विभाग से इस संबंध में जल्द कदम उठाने का आग्रह किया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दियोहरी में चार सालों टीजीटी आर्ट सहित कई पद रिक्त हैं। योगराज, गिरधारी लाल, हेमराज, शेर सिंह, चमन राणा, कुलदीप राणा, किशोरी लाल, लोतम राम, ज्ञान चंद, तापेराम, युगल किशोर, पूर्ण चंद, पितांबर देव, रोशन लाल, घनश्याम, बबलु, रोशन लाल, मानचंद, खेमराज, रविंद्र ने बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी से खाली पड़े पदों को भरने की मांग की है। इस संबंध में शिक्षा उपनिदेशक जगदीश ने कहा कि खाली पदों को लेकर सरकार को पत्राचार किया गया है। जल्द ही इसका हल निकाला जाएगा।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बठाहड़ में पीजीटी, इतिहास, राजनितिक शास्त्र, डीपीई, टीजीटी साइंस के दो, टीजीटी आर्टस के तीन पद, कला, भाषा, संस्कृत अध्यापक के साथ पीईटी के पद खाली हैं। वहीं चार गैर शिक्षकों के चार पद भी स्कूल में खाली हैं। इस संबंध में स्कूल प्रबंधन कमेटी अध्यक्ष किशन चंद, ठेबा राम, मोती राम पूर्व प्रधान मशियार कांता देवी, नैणू राम, दीपा देवी, सवित्रा देवी कला, तारा चंद, कमली राम और पूर्ण चंद के अनुसार शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कई बार समस्या से अवगत करवाया गया लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ।
वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शैंशर में तीन सालों अधीक्षक, सहायक अधीक्षक, प्रवक्ता अंग्रेजी, टीजीटी आर्टस, टीजीटी साइंस और प्रयोगशाला परिचर के पद खाली हैं। स्कूल प्रबंधन समिति प्रधान यान सिंह, महेंद्र सिंह, प्रेम सिंह, गोविंद राम, जीत राम, राजकुमार, हेमराज, दुनी चंद, शिव चंद और देवराज ने शिक्षा विभाग से इस संबंध में जल्द कदम उठाने का आग्रह किया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दियोहरी में चार सालों टीजीटी आर्ट सहित कई पद रिक्त हैं। योगराज, गिरधारी लाल, हेमराज, शेर सिंह, चमन राणा, कुलदीप राणा, किशोरी लाल, लोतम राम, ज्ञान चंद, तापेराम, युगल किशोर, पूर्ण चंद, पितांबर देव, रोशन लाल, घनश्याम, बबलु, रोशन लाल, मानचंद, खेमराज, रविंद्र ने बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी से खाली पड़े पदों को भरने की मांग की है। इस संबंध में शिक्षा उपनिदेशक जगदीश ने कहा कि खाली पदों को लेकर सरकार को पत्राचार किया गया है। जल्द ही इसका हल निकाला जाएगा।