राज्य ब्यूरो, शिमला : प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में तबादले का खेल
खेला जा रहा है। यह खेल कोई बड़ा अधिकारी नहीं बल्कि एक क्लर्क खेल रहा है।
क्लर्क हौसला इतना बुलंद है कि यदि कोई तबादला किए गए शिक्षक को ज्वाइन
करवाने से इन्कार करता है तो उसे फोन पर धमकाता है।
यह खुलासा तब हुआ जब इस
क्लर्क ने भटियात के विधायक विक्रम जरियाल के किसी जानने वाले शिक्षक का
तबादला करवाया।
विधायक विक्रम जरियाल ने इस मामले ेमें शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज
को लिखित शिकायत दी है। जरियाल ने शिकायत में कहा कि भटियात विधानसभा
क्षेत्र में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कालका में टीजीटी नॉन
मेडिकल के रिक्त पद पर एक महिला शिक्षक का तबादला करवाने को कहा था।
प्रारंभिक शिक्षा विभाग का एक क्लर्क अधिकारियों को गुमराह कर रहा है।
क्लर्क ने फाइल पर लिख दिया कि इस स्कूल में अध्यापक का कोई पद रिक्त नहीं
है। उसने मनमर्जी से दूसरे स्कूल के लिए उस महिला शिक्षक के तबादला निर्देश
जारी करवा दिए। विधायक ने बताया कि इस क्लर्क ने महिला शिक्षक को जिस
स्कूल में ट्रांसफर करवाया है, वहां के पि्रंसिपल के मोबाइल पर फोन कर उसे
धमकी देते हुए कहा कि महिला शिक्षक को अपने स्कूल में तुंरत ज्वाइन करवाओ
नहीं तो अच्छा नहीं होगा। उनके पास इस क्लर्क का वह ऑडियो भी है जिसमें वह
धमकियां दे रहा है। क्लर्क द्वारा खेला जा रहा ट्रांसफर का खेल उसकी
कार्यप्रणाली को संदेह के घेरे में ला रहा है। सख्त कार्रवाई होगी
विधायक विक्रम जरियाल से इस मामले की शिकायत मिली है। यह गंभीर मामला है। इस क्लर्क के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सुरेश भारद्वाज, शिक्षा मंत्री