संवाद सहयोगी, सोलन : शिक्षा विभाग में बैच आधार पर अध्यापक पात्रता
परीक्षा (टेट) उत्तीर्ण प्रशिक्षित स्नातक अध्यापकों के पद भरने के लिए
काउंसलिग की तिथिया निर्धारित कर दी गई हैं। यह जानकारी उपनिदेशक प्रारंभिक
शिक्षा डॉ. चन्द्रेशवर शर्मा ने दी।
उन्होंने कहा कि यह पद अनुबन्ध आधार
पर भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक (कला) के पदों
के लिए काउंसलिग 10 सितम्बर, प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक (कला एवं मेडिकल)
के पदों के लिए 11 सितम्बर व प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक (नॉन मेडिकल) के
पदों के लिए काउंसलिग 12 सितंबर को उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा के सोलन
स्थित कार्यालय में आयोजित की जाएगी। उन्होने कहा कि यह काउंसलिग
प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक (कला) के 292 पदों, प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक
(नॉन मेडिकल) के 107 पदों व प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक (मेडिकल) के 66 पदों
के लिए आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधिक जानकारी
उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सोलन के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।