; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

HPU में शिक्षकों व कर्मचारियों की भर्ती लोकसभा चुनाव के बाद

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) में स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया अब लोकसभा चुनाव के बाद ही शुरू होगी।
लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत चुनाव आचार संहिता अभी कभी भी लागू हो सकती है। इसके मद्देनजर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने शिक्षकों व गैर शिक्षक कर्मचारियों के रिक्त पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया फिलहाल शुरू न करने का निर्णय लिया है।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शिक्षकों व गैर शिक्षक कर्मचारियों के पदों को भरने के लिए बीते जनवरी माह में वित्त समिति व कार्यकारी परिषद (ई.सी.) ने मंजूरी प्रदान की थी। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन आगामी औपचारिकताएं पूरी करने में जुटा रहा लेकिन अब चुनाव आचार संहिता शीघ्र लगने की संभावनाओं को देखते हुए फिलहाल शिक्षकों व गैर शिक्षक कर्मचारियों के रिक्त पदों को विज्ञापित नहीं किया जा रहा है। अब लोकसभा चुनाव होने के बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय तमाम औपचारिकताएं पूरी कर रिक्त पड़े शिक्षकों व कर्मचारियों के रिक्त पदों को विज्ञापित करेगा।

UPTET news