राज्य ब्यूरो, शिमला : हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सेवाएं दे
रहे कई स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) शिक्षकों की नौकरी पर तलवार लटक गई
है। प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग को एसएमसी शिक्षकों की शैक्षणिक योग्यता
से संबंधित दस्तावेजों की जांच करने का निर्देश दिया है। जो एसएमसी शिक्षक
नीति के अनुसार योग्यता पूरी नहीं करते हैं, उन्हें निकाल दिया जाएगा।
प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने उपनिदेशकों व स्कूल प्रिसिपलों को शनिवार को निर्देश जारी कर दिए हैं। इन निर्देशों में चेतावनी दी गई है कि यदि किसी स्कूल में कोई ऐसा एसएमसी शिक्षक तैनात पाया गया जो नीति के अनुसार योग्यता पूरी न करता हो तो स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश सरकार के पास ऐसी शिकायतें आई हैं जिनमें एसएमसी के तहत ऐसे शिक्षकों को स्कूल में तैनात कर दिया गया है जो नीति के अनुसार योग्यता पूरी नहीं करते हैं। इसीलिए सरकार ने उच्चतर शिक्षा निदेशालय को एसएमसी शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच करने के लिए कहा है। इस्तावेजों की जांच के बाद ही बिना योग्यता पूरी किए स्कूल में तैनात एसएमसी शिक्षकों का आंकड़ा सामने आएगा। उन्हें किस प्रिसिपल ने स्कूल में ज्वाइनिग दिलाई है, यह भी पता चल सकेगा। यह है नियम
एसएमसी के तहत टीजीटी, पीजीटी, जेबीटी व सीएंडवी शिक्षक तैनात होते हैं। एसएमसी नीति के तहत विभिन्न श्रेणियों के शिक्षकों को भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के तहत योग्यता पूरी करनी होती है। इसके तहत अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) पास होना जरूरी है।
प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने उपनिदेशकों व स्कूल प्रिसिपलों को शनिवार को निर्देश जारी कर दिए हैं। इन निर्देशों में चेतावनी दी गई है कि यदि किसी स्कूल में कोई ऐसा एसएमसी शिक्षक तैनात पाया गया जो नीति के अनुसार योग्यता पूरी न करता हो तो स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश सरकार के पास ऐसी शिकायतें आई हैं जिनमें एसएमसी के तहत ऐसे शिक्षकों को स्कूल में तैनात कर दिया गया है जो नीति के अनुसार योग्यता पूरी नहीं करते हैं। इसीलिए सरकार ने उच्चतर शिक्षा निदेशालय को एसएमसी शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच करने के लिए कहा है। इस्तावेजों की जांच के बाद ही बिना योग्यता पूरी किए स्कूल में तैनात एसएमसी शिक्षकों का आंकड़ा सामने आएगा। उन्हें किस प्रिसिपल ने स्कूल में ज्वाइनिग दिलाई है, यह भी पता चल सकेगा। यह है नियम
एसएमसी के तहत टीजीटी, पीजीटी, जेबीटी व सीएंडवी शिक्षक तैनात होते हैं। एसएमसी नीति के तहत विभिन्न श्रेणियों के शिक्षकों को भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के तहत योग्यता पूरी करनी होती है। इसके तहत अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) पास होना जरूरी है।