; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

HP TET 2020: अब 12 से 15 दिसंबर तक होगी हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, बोर्ड ने जारी की नई तारीखें

 नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। HP TET 2020: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचपीबीओएसई) ने हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचपी टीईटी) नवंबर/दिसंबर 2020 के लिए नई तारीखों की घोषणा की है। बोर्ड द्वारा सोमवार, 7 दिसंबर 2020 को ऑफिशियल वेबसाइट, hpbose.org पर जारी अधिसूचना के अनुसार आर्ट्स,

मेडिकल, पंजाबी, उर्दू, जेबीटी, शास्त्री, नॉन-मेडिकल और एलटी की टीईटी परीक्षाओं का आयोजन 12 दिसंबर से 15 दिसंबर 2020 तक किया जाएगा। बोर्ड द्वारा निर्धारित चारों ही परीक्षा तिथियों पर हिमाचल टीईटी 2020 का आयोजन दो पालियों (सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक) में किया जाएगा। इससे पहले बोर्ड ने 1 दिसंबर को नोटिस जारी करते हुए 29 नवंबर से 13 दिसंबर तक आयोजित होने वाली एचपीटीईटी नवंबर/दिसंबर 2020 परीक्षाओं को स्थगित किये जाने की घोषणा की थी।

विषयवार अब इन तारीखों पर होंगी परीक्षाएं टीईटी – 12 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक

  • टीजीटी (मेडिकल) टीईटी - 12 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक
  • पंजाबी टीईटी – 13 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक
  • उर्दू टीईटी - 13 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक
  • जेबीटी टीईटी – 14 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक
  • शास्त्री टीईटी - 14 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक
  • टीजीटी (नॉन-मेडिकल) टीईटी – 15 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक
  • लैंग्वेज टीचर टीईटी - 15 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए वे बोर्ड द्वारा जारी नई परीक्षा तारीखों पर एचपी टीईटी दिसंबर 2020 परीक्षा में पहले जारी किये जा चुके एडमिट कार्ड के माध्यम से सम्मिलित हो पाएंगे। हालांकि, उम्मीदवारों को परीक्षा के आयोजन तक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहने चाहिए।

UPTET news