जागरण संवाददाता, शिमला : दूसरे राज्यों में प्रतिनियुक्ति पर गए शिक्षकों को प्रदेश सरकार ने वापस बुला लिया है। सरकार ने इन शिक्षकों को विकल्प दिए हैं कि या तो वापस लौटकर स्कूलों में अपनी सेवाएं दें या फिर उन्हीं राज्यों के विभागों में स्थायी नियुक्ति (परमानेंट ऑब्जर्व) हो जाएं। यदि शिक्षक ऐसा नहीं करते तो इन्हें सेवानिवृत्त कर दिया जाएगा।
प्रदेश के करीब 12 शिक्षक ऐसे हैं, जो चंडीगढ़ सहित अन्य राज्यों में प्रतिनियुक्ति पर गए हैं। नियमों के तहत प्रतिनियुक्ति की अवधि चार साल की होती है। इसे एक साल और बढ़ाया जा सकता है, लेकिन ये शिक्षक 10 व इससे अधिक साल से डेपुटेशन पर ही हैं और सरकार से विस्तार ले रहे हैं। सचिव शिक्षा राजीव शर्मा ने कहा कि सभी शिक्षकों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा शिक्षकों का जवाब आने के बाद इस मामलें में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
------
आज घोषित होगा नौवीं से जमा दो कक्षा का परिणाम
जागरण संवाददाता, शिमला : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नौवीं से जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों की सेकंड टर्म की परीक्षाओं का परिणाम बुधवार को घोषित होगा। समग्र शिक्षा अभियान ने परीक्षा परिणाम तैयार कर दिया है। एसएसए परीक्षा परिणाम को शिक्षा विभाग के ई- संवाद एप पर अपलोड करेगा। इस एप पर जाकर विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम को देख सकेंगे। परीक्षा परिणाम के संबध में अभिभावकों के मोबाइल फोन पर मैसेज भी भेजे जाएंगे। यदि कोई विद्यार्थी परिणाम ई संवाद एप पर चेक नहीं कर सकता है तो वह स्कूल में जाकर या शिक्षक के माध्यम से अपना परिणाम ले सकता है।