ऊना। राजकीय प्राथमिक पाठशाला खड्ड चताडा के
शिक्षक राजेश कुमार के तबादले को लेकर ग्रामीण उग्र हो गए हैं। ग्रामीणों
ने सोमवार को एमसी पार्क से लेकर उपशिक्षा उपनिदेशक कार्यालय तक एसएमसी
प्रधान चमन लाल की अध्यक्षता में रोष रैली निकाली और उपशिक्षा उपनिदेशक को
ज्ञापन सौंपकर तबादला रद्द करने की मांग उठाई।
चताडावासियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शिक्षा विभाग ने तीन दिन के भीतर तबादला आदेश रद्द न किया, तो स्कूल को ताला जड देंगे। अगर विभाग फिर भी न माना, तो अभिभावक स्कूली बच्चों को साथ लेकर प्रदर्शन करने से गुरेज नहीं करेंगे। इसके बाद ग्रामीणों ने डीसी से भेंट करके मामाले से अवगत कराया।
चताडा स्कूल प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष चमन लाल ने डीसी को बताया कि जब से शिक्षक राजेश कुमार का तबादला हुआ, तब से बच्चे मानसिक रूप से परेशान हो गए हैं और स्कूल जाने में आनाकानी कर रहे हैं। हरोली निवासी राजेश कुमार पिछले आठ वर्ष से खड्ड चताड़ा स्कूल में बच्चों को शिक्षा दे रहा है। शिक्षा विभाग ने कुछ रोज पहले शिक्षक राजेश कुमार का तबादला किसी और स्कूल में कर दिया, जिससे बच्चे और उनके अभिभावक नाखुश है। चमन लाल ने बताया कि जब से राजेश कुमार ने स्कूल में सेवाएं देने शुरू की है, तब से स्कूल में काफी सुधार है। बच्चों को स्वच्छ पानी मिलना, बच्चों को खेलने के लिए बेहतर मैदान, बच्चों को अनुशासन में रहना सहित अन्य सुधार बच्चों की भलाई के लिए किए है।
प्रदर्शन करने वालों में पंचायत प्रधान चताड़ा सरला देवी, हुकमी देवी, मीना देवी, सरोज देवी, रजनी देवी, मंगल सिंह, चंद्रमोहन, सूरज, सुभाष, सतनाम सिंह, सुखदेव सिंह, तृष्ला देवी, कुलविंद्र कौर, तारो देवी, गुरमीत सिंह, अजय कुमार, अंजू देवी, सुलिंद्र सिंह, राणो देवी, कांता देवी, बलवीर कौर, गुरनाम सिंह, रजनी देवी, दिलबाग सिंह, कर्णदीप सिंह, रमना, सुमन देवी, कश्मीरी लाल, संदेश कुमारी, जीवन किशोर, नरेश देवी, सुमन देवी, पवन कुमार, रेखा देवी, जानकी देवी, सुनीता देवी, आशा देवी, निशा देवी, कौशल्या देवी सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।
चताडावासियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शिक्षा विभाग ने तीन दिन के भीतर तबादला आदेश रद्द न किया, तो स्कूल को ताला जड देंगे। अगर विभाग फिर भी न माना, तो अभिभावक स्कूली बच्चों को साथ लेकर प्रदर्शन करने से गुरेज नहीं करेंगे। इसके बाद ग्रामीणों ने डीसी से भेंट करके मामाले से अवगत कराया।
चताडा स्कूल प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष चमन लाल ने डीसी को बताया कि जब से शिक्षक राजेश कुमार का तबादला हुआ, तब से बच्चे मानसिक रूप से परेशान हो गए हैं और स्कूल जाने में आनाकानी कर रहे हैं। हरोली निवासी राजेश कुमार पिछले आठ वर्ष से खड्ड चताड़ा स्कूल में बच्चों को शिक्षा दे रहा है। शिक्षा विभाग ने कुछ रोज पहले शिक्षक राजेश कुमार का तबादला किसी और स्कूल में कर दिया, जिससे बच्चे और उनके अभिभावक नाखुश है। चमन लाल ने बताया कि जब से राजेश कुमार ने स्कूल में सेवाएं देने शुरू की है, तब से स्कूल में काफी सुधार है। बच्चों को स्वच्छ पानी मिलना, बच्चों को खेलने के लिए बेहतर मैदान, बच्चों को अनुशासन में रहना सहित अन्य सुधार बच्चों की भलाई के लिए किए है।
प्रदर्शन करने वालों में पंचायत प्रधान चताड़ा सरला देवी, हुकमी देवी, मीना देवी, सरोज देवी, रजनी देवी, मंगल सिंह, चंद्रमोहन, सूरज, सुभाष, सतनाम सिंह, सुखदेव सिंह, तृष्ला देवी, कुलविंद्र कौर, तारो देवी, गुरमीत सिंह, अजय कुमार, अंजू देवी, सुलिंद्र सिंह, राणो देवी, कांता देवी, बलवीर कौर, गुरनाम सिंह, रजनी देवी, दिलबाग सिंह, कर्णदीप सिंह, रमना, सुमन देवी, कश्मीरी लाल, संदेश कुमारी, जीवन किशोर, नरेश देवी, सुमन देवी, पवन कुमार, रेखा देवी, जानकी देवी, सुनीता देवी, आशा देवी, निशा देवी, कौशल्या देवी सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।