हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के खड्ड चताड़ा में प्राइमरी स्कूल के एक टीचर
के तबादले के खिलाफ पूरा गांव सड़क पर उतर आया. ग्रामीणों ने जिला
मुख्यालय पर रैली निकालकर शिक्षक का तबादला रद्द करने की मांग की.
बता दें, खड्ड चताड़ा गांव के प्रायमरी स्कूल में राजेश कुमार पिछले आठ साल से बच्चों को पढ़ा रहे हैं. शिक्षा विभाग ने राजेश कुमार का तबादला किसी और स्कूल में कर दिया. इससे स्कूल के बच्चे और उनके माता-पिता नाराज हैं.
लोगों ने बताया कि जब से राजेश कुमार ने स्कूल में सेवाएं देना शुरू किया है, तब से स्कूल में काफी सुधार है. बच्चों को स्वच्छ पानी मिलना, बच्चों को खेलने के लिए बेहतर मैदान, बच्चों को अनुशासन में रहना सहित अन्य सुधार बच्चों की भलाई के लिए किए हैं.
राजेश कुमार ने स्कूल में सुधार करने के साथ-साथ ग्रामीणों से अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में भर्ती कराने का भी आग्रह किया, जिससे स्कूल में बच्चों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई. राजेश कुमार के तबादले को लेकर ग्रामीण उग्र हो गए हैं. ग्रामीणों ने एमसी पार्क से लेकर मिनी सचिवालय तक रोष रैली निकाली और डीसी ऊना व शिक्षा उपनिदेशक को ज्ञापन सौंपकर तबादला रद्द करने की मांग उठाई.
बता दें, खड्ड चताड़ा गांव के प्रायमरी स्कूल में राजेश कुमार पिछले आठ साल से बच्चों को पढ़ा रहे हैं. शिक्षा विभाग ने राजेश कुमार का तबादला किसी और स्कूल में कर दिया. इससे स्कूल के बच्चे और उनके माता-पिता नाराज हैं.
लोगों ने बताया कि जब से राजेश कुमार ने स्कूल में सेवाएं देना शुरू किया है, तब से स्कूल में काफी सुधार है. बच्चों को स्वच्छ पानी मिलना, बच्चों को खेलने के लिए बेहतर मैदान, बच्चों को अनुशासन में रहना सहित अन्य सुधार बच्चों की भलाई के लिए किए हैं.
राजेश कुमार ने स्कूल में सुधार करने के साथ-साथ ग्रामीणों से अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में भर्ती कराने का भी आग्रह किया, जिससे स्कूल में बच्चों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई. राजेश कुमार के तबादले को लेकर ग्रामीण उग्र हो गए हैं. ग्रामीणों ने एमसी पार्क से लेकर मिनी सचिवालय तक रोष रैली निकाली और डीसी ऊना व शिक्षा उपनिदेशक को ज्ञापन सौंपकर तबादला रद्द करने की मांग उठाई.