; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

वीसी ने कहा- प्राथमिकता के आधार पर विभागों में होगी भर्ती विवि को सरकार से मिला रोस्टर, जल्द विज्ञापित होंगे पद

हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय मेें शैक्षणिक सत्र 2019-20 के दौरान शिक्षकों की कमी दूर होगी। शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए जल्द औपचारिकताएं पूरी कर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्रदेश सरकार ने आॢथक रूप से पिछड़े स्वर्णों को सरकारी नौकरी में 10 फीसदी आरक्षण देने को मंजूरी दिए जाने के बाद अब विश्वविद्यालय में भर्ती प्रक्रिया के दौरान भी इसका लाभ मिलेगा।
प्रदेश सरकार से विश्वविद्यालय को भर्ती प्रक्रिया के लिए रोस्टर मिल गया है और इसके आधार पर भर्ती प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। इसके अलावा कर्मचारियों के रिक्त पदों को भरा जाएगा। शिक्षकों व कर्मचारियों के कुल मिलाकर करीब 300 पदों को भरा जाएगा।
विश्वविद्यालय मेें लंबे समय से शिक्षकों व कर्मचारियों के पद खाली चल रहे हैं, ऐसे में कामकाज प्रभावित हो रहा है। अब उम्मीद है कि आगामी दिनों मेें रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया पूरी होने पर स्टाफ की कमी दूर होगी और व्यवस्था पटरी पर लौट आएगी।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में हुई विवि की कार्यकारी परिषद (ईसी) की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि यूजीसी के दिशा-निर्देशों और रैगुलेशन्स के अनुरूप ही शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। अब जब यूजीसी की ओर से रैगुलेशन्स 2018 जारी कर दिए हैं तो अब इसमें शामिल बिंदुओं के अनुसार भर्ती प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।
विवि में शिक्षकों व कर्मियों के रिक्त पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। शिक्षकों के अलावा कर्मियों के पदों को भरा जाएगा। इसके लिए सरकार से रोस्टर मिल गया है और अब जल्द आगामी प्रक्रिया पूरी कर पदों को विज्ञापित किया जाएगा। -प्रो. सिकंदर कुमार उप कुलपति, एचपीयू

UPTET news