; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

पात्रता की कसौटी पर फिसले शिक्षक

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) का परिणाम घोषित कर दिया है। टीजीटी मेडिकल व कला विषय का परिणाम निराशाजनक रहा है। इन दोनों ही विषयों में अध्यापक पात्रता की कसौटी पर फिसल गए हैं।
टीजीटी कला में 6.16 व मेडिकल में 9.23 फीसद परीक्षार्थी ही परीक्षा को पास कर सके है।
स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जेबीटी, शास्त्री, भाषा अध्यापक, टीजीटी नॉन मेडिकल, टीजीटी मेडिकल व टीजीटी कला विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा 13, 14 व 28 फरवरी को प्रदेशभर में आयोजित की थी। जेबीटी टेट में 7775 ने भाग लिया और 4778 पास हुए। शास्त्री के लिए 4650 ने परीक्षा दी थी और 2351 उत्तीर्ण हुए हैं और पास प्रतिशतता 50.56 फीसद रही। टीजीटी नॉन मेडिकल की परीक्षा 8368 ने दी थी और 3043 पास हुए व पास प्रतिशतता 36.36 फीसद रही। टीजीटी मेडिकल के लिए 4993 ने परीक्षा दी और 461 ही पास हो सके हैं। टीजीटी कला विषय में 34,546 ने यह परीक्षा दी और 2129 ही पास हुए हैं। भाषा अध्यापक के लिए 6086 परीक्षा में बैठे और 2215 उत्तीर्ण हुए व पास प्रतिशतता 36.40 प्रतिशत रहा।
.....................
'टेट का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

-डॉ. विशाल शर्मा, सचिव स्कूल शिक्षा बोर्ड
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news